वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई सारे प्लेसेस हैं जहां नेचर की ब्यूटी के साथ-साथ इतिहास और संस्कृति का भी मजा ले सकते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 प्लेसेस जहां आपको जरुर घूमना चाहिए. यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. चलिए आपको लेकर चलते हैं उन 5 टूरिस्ट प्लेसेस की सैर पर. इस लिस्ट में सबसे पहले हम आपको लिए चलते हैं कश्मीर की वादियों की सैर पर.
कश्मीर
कश्मीर की शांति और सुंदरता वर्ल्ड के टूरिस्ट को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है. यहां पर नदियों, वॉटरफॉल्स और ग्रीन फॉरेस्ट के दीवाने हो जाएंगे. कश्मीर आ रहे हैं तो यहां शिकारा की सवारी का मजा लेना बिल्कुल भी ना भूलें. यहां आप अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
असम
इसके बाद आपको लिए चलते हैं असम. सबसे पहली बात तो ये इंडिया के ऑफबीट स्टेशन्स में से एक है. ये प्लेस टूरिस्ट को अपनी ब्यूटी की वजह से अट्रैक्ट करता है. पहाड़ो के साथ-साथ आप यहां आध्यातमिक माहौल के लिए भी जगह बना सकते हैं. असम कई वन्यजीवों का भी घर है.
मनाली
अब बात करते हैं मनाली की. ये वो प्लेस है जिसे आप अपनी ट्रैवल लिस्ट से बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते. यहां पहाड़ों की सुंदरता और सुहावना मौसम खासतौर से टूरिस्ट को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है. मनाली सोलो और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप का एक अलग ही लाइफटाइम एक्सपीरियंस देता है. इसे हिल स्टेशन्स में भी सबसे बेस्ट प्लेस माना जाता है. यहां अक्सर टूरिस्ट अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं तो अगर आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मनाली आपके लिए परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ताजमहल के अलावा आगरा में घूमें ये प्लेसेस, ट्रिप बन जाएगी यादगार
चलिए अब चलते हैं कुर्ग. ये उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है जहां आप शहर की भागदौड़ भरी लाइफ से थोड़ा रिलैक्स पा सकते हैं. ग्रीनरी और नेचर के मिड में बसा ये प्लेस आपके वीकेंड के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां पर आप एबी फॉल्स, बारापोल नदी, ब्रह्मगिरी पीक, इरुप्पु फॉल्स और नागरहोल नेशनल पार्क जैसे कई प्लेसेस पर एन्जॉय कर सकते हैं. ऐसे में आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुर्ग जरूर जाना चाहिए.
जैसलमेर
और अब आखिर में आपको लिए चलते हैं जैसलमेर. ये प्लेस आपको रॉयल फील करवाता है. जैसलमेर राजस्थान के मेन टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है जो टूरिस्ट को बहुत ही अलग एक्सपीरियंस के साथ राजसी किलों, रेगिस्तान और मंदिरों की ओर अट्रैक्ट करता है. ये शहर एक टाइम मशीन है जो आपको इसके महान शासकों की कुछ आलीशान हवेलियों में वापस ले जाएगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4