India Omicron Update: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से भारत में खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में रोजाना ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार तक देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में पाए जा रहे है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी ओमिक्रॉन (India Omicron Update) के संक्रमितों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है। वहीं राहत की बात यह कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 77 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में आधे से ज्यादा मामले:
बता दें अब तक देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें आधे से ज्यादा मामले तो महाराष्ट्र (54) और दिल्ली (54) में पाए गए है। वहीं इसके बाद तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि अन्य राज्य उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-2 मामले ही सामने आए है। देश के 12 राज्यों में कुल मामलों की संख्या 200 तक पहुंच गई।
गुजरात के कई शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू:
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गुजरात के इन शहरों में नाइट कर्फ्यू का समय रात्रि एक बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
ब्रिटेन के बाद अमेरिका में ओमिक्रॉन से मौत:
दुनियाभर में ओमिक्रॉन काफी तेजी के साथ फैल रहा है। लेकिन यह कितना घातक है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं अब धीरे-धीरे ओमिक्रॉन जानलेवा भी साबित हो रहा है। 4 दिन पहले ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं सोमवार को अमेरिका में भी ओमिक्रॉन से एक व्यक्ति मौत हो गई। इससे भी ज्यादा खतरे की बात है कि अमेरिका में जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे गए कुल सैंपलों में से अब तक 73 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़ें: आमिर और फातिमा सना शेख ने कर ली है शादी! बेटी इरा के बयान से हुआ कंफर्म
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App