India vs Africa ODI Series: रोहित शर्मा चोट के चलते अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शुक्रवार को भारतीय वनडे टीम की घोषणा की गई है। हाल ही में रोहित शर्मा को टी-20 के बाद वनडे टीम (India vs Africa ODI Series) का भी कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन चोट के चलते वो पहली ही सीरीज से बाहर हो गए है। इस सीरीज के लिए वनडे टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। वहीं इसके साथ काफी समय से टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन की वापसी हो गई है।
रितुराज गायकवाड को मिली टीम में जगह:
आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से रुतुराज गायकवाड ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। पहले टी-20 में जगह बनाने के बाद अब रितुराज भारतीय वनडे टीम का हिस्सा भी बन गए है। रितुराज को धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। गायकवाड को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। रितुराज के साथ टीम में पहली बार वेंकटेश अय्यर को भी चुना गया है। ऐसे में यह सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं मानी जा रही है।
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को किया बाहर:
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वनडे के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ इन दोनों खिलाड़ियों की चोट सही नहीं हुई है। इस सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले इन्होने अपना फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है।
वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया :
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस, वेंकटेश, रिषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4