India vs Namibia T20 Match: सोमवार के दिन टी20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया अपना अंतिम मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत का यह मुकाबला नामीबिया की टीम के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। हालांकि टीम इंडिया (India vs Namibia T20 Match) इस बार विश्वकप से खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही बाहर हो चुकी है। इस मैच में विराट सेना की जीत पक्की मानी जा रही है। लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यह मैच टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए काफी अहम रहेगा। विराट कोहली बतौर कप्तान अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगे।
टी20 में अंतिम बार कप्तानी करेंगे विराट कोहली:
बता दें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का यह बतौर कप्तान अंतिम टी20 मैच होगा। विराट कोहली आईपीएल से पहले इस बात की घोषणा कर चुके है। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वे क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करेंगे। पूरी टीम यही उम्मीद करेगी कि विराट को उनके अंतिम टी20 कप्तानी मैच में बड़ी जीत का तोहफा दिया जाए। अब टीम इंडिया के टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा को मिल सकती है।
2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल जगह नहीं बना पाई इंडिया:
बता दें इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले 9 साल में सबसे ख़राब रहा है। 2012 के बाद यह पहला मौका है भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बन सकी। इस बार ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान से बड़ा झटका लगा था। उसके अगले मैच में कीवी टीम से हारने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत , हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
नामीबिया-
स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान निकोल, ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, जान फ्रिलिंक और बर्नार्ड शोल्ट्ज़।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी मात, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4