उरी में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा (Pakistani Terrorist Apprehended) है. पकड़े गए आतंकी का नाम अली बाबर पात्रा है, जिसकी पहचान पाकिस्तान के रहने वाले लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी के रूप में की गई है.
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में आतंकी अली (Pakistani Terrorist Apprehended) ने सरेंडर कर दिया. इसके अलावा एक आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है. भारतीय सेना का कहना है कि बीते 7 दिनों में सात आतंकी मार गिराए गए हैं. जिसके पास से 7 एके-47 हथियार, 9 पिस्टल, 80 ग्रेनेड और भारी मात्रा करेंसी बरामद की गई है.
One LeT terrorist Ali Babar Patra from Okhara, Punjab in Pakistan surrendered before security forces during an operation in the Uri sector of Jammu and Kashmir: Indian Army pic.twitter.com/M7URcShc9Z
— ANI (@ANI) September 28, 2021
भारतीय सेना का कहना है कि बगैर पाकिस्तानी सेना की मदद ये आतंकी एलओसी पार नहीं कर सकते. मतलब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी साजिश का एक बार फिर पर्दाफाश कर दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले उरी से सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे.
छह आतंकियों ने की थी घुसपैठ की कोशिश
भारतीय सेना ने बताया कि 18-19 सितंबर की रात उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश. अंधेरी रात का फायदा उठाकर लश्कर ए तैय्यबा समर्थित 4 आतंकी पीओके की ओर वापस भागने में सफल रहे जबकि दो आतंकियों ने घुसपैठ की. जिसके बाद संदिग्ध क्षेत्रों में सेना ने गश्त बढ़ाई. 26 सितंबर को एक पाकिस्तानी आतंकी अतीक उर रहमान जो पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला था उसे सेना ने मार गिराया, जबकि दूसरे आतंक अली बाबर को जिंदा पकड़ लिया.
Image Courtesy: Google.com
पाकिस्तानी सेना के जवानों ने दी थी ट्रेनिंग
आतंकियों ने घुसपैठ के लिए सवाई नाला आतंकी कैंप से हल्लान शुमाली लॉन्च पैड जाबरी का इस्तेमाल किया. साल 2016 में भी उरी अटैक के वक्त आतंकियों ने इसी सलामाबाद नाला वाले इलाके का इस्तेमाल किया था. जिंदा पकड़े गए आतंकी ने जानकारी दी है कि उसके साथी सभी आतंकी पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे. पैसे के लालच में उसने लश्कर-ए-तैय्यबा ज्वाइन की थी. ओकारा जिले के दीपालपुर में उसका परिवार रहता है. सातवीं क्लास के बाद इसने पढ़ाई छोड़ दी थी. गढ़ी हब्बीबुल्लाह कैंप में साल 2019 और 2021 में इसने ट्रेनिंग ली. उसमें ट्रेनिंग देने वाले कई पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे. वहीं उसने ये भी बताया कि मारे गए आतंकी अतीक उर रहमान ने उसकी मां के इलाज के लिए 20 हजार रुपये दिए थे और 30 हजार रुपये और देने का वादा किया था.
उरी पार्ट-2 की साजिश बेनकाब
बता दें कि अभी पांच दिन पहले 23 सितंबर को उरी पार्ट-2 की प्लानिंग कर रहे आतंकियों के कायराना मंसूबों को भारतीय सेना ने नेस्तानाबूद कर दिया. आतंकियों के पास से 70 हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए, ये सेना की ओर से चलाया गया सबसे बड़ा ऑपरेशन था, जिसमें तीन आतंकी मारे गए.
भारी मात्रा में बरामद हुए थे हथियार
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, एके-47 और हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार आतंकियों के कब्जे से मिले थे. भारतीय सेना ने उरी के पास रामपुर सेक्टर के पास इन आतंकियों को मार (Three Terrorists Killed) गिराया. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पाक अधिकृत कश्मीर से भारत की सीमा में प्रवेश किया था. आतंकियों के कब्जे से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड (हथगोले) बरामद हुए थे.
Image Courtesy: Google.com
14 सितंबर को गिरफ्तार किए गए थे 6 आतंकी
वहीं इससे पहले 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने भी बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया था. देश को दहलाने की सबसे बड़ी साजिश का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश (Terrorist Module) किया. पुलिस ने कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार (Terrorist Arrested) किया, जिनमें से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी. जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे. इन आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी कि ये पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे, अब पाकिस्तानी आतंकी के जिंदा पकड़े जाने पर पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश हो गया है.
ये भी पढ़ें: आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 6 आतंकी गिरफ्तार, 2 की पाकिस्तान में हुई थी ट्रेनिंग
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4