भारतीय सेना को लद्दाख सेक्टर में नजर रखने के लिए इजरायली हेरॉन ड्रोन प्राप्त हुए है। भारतीय सेना की ताकत और जज्बे को और बढ़ाएगा इजराइली हेरोन ड्रोन (Advanced Heron Drones)। यह ड्रोन लद्दाख सेक्टर और अन्य क्षेत्रों की सीमाओं पर चीनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा। ANI की खबर के अनुसार हेरॉन ड्रोन पिछले संस्करणों की तुलना में काफी बेहतर है। इन ड्रोन की एंटी-जैमिंग क्षमता काफी शानदार है अन्य ड्रोन्स की तुलना में ताकत और उड़ान की क्षमता भी ज्यादा है।
Indian Army receives new Israeli Heron drones for deployment in Ladakh sector
Read @ANI Story | https://t.co/Ehk7Vx7vRW pic.twitter.com/TtOLo1VtrB
— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2021
अब देश की सुरक्षा ड्रोन की पैनी नजर से की जाएगी। चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के मध्य अपनी युद्धक क्षमताओं को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये के उपकरण और सिस्टम खरीदे जाएंगे। Advanced Heron Drones की खासियत है कि यह ड्रोन दुनिया की आधुनिक तकनीकी से लैस है। इसका निर्माण Israel Aerospace Industries ने किया है।
Advanced Heron Drones की विशेषताएं
- इस ड्रोन के इंजन में 915 आईएस इंजन लगे हुए हैं, जिससे १० हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ने में मदद मिलती है।
- एक बार उड़ने पर 52 घंटों तक उड़ने में सक्षम है-Advanced Heron Drones
- Heron Drone की गति प्रति घंटे १४० नोट्स है,
- ड्रोन के सेंसर की रेंज काफी स्ट्रांग है,
- जिसके जरिए भारतीय सेना कैंप से ही दुश्मनों पर नजर रख सकती है
- इसे उतारने के लिए मैन्युअल और ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है
- भारी बारिश और बर्फबारी के समय में भी उड़ने में सक्षम है
- ड्रोन में थर्मोग्राफिक कैमरा (Infrared Camera) लगे हुए हैं,
- जिससे विजिबल तस्वीरें ली जाएगी जिससे सटीक पोजिशन पता लगाई जाएगी
- और निशान साधने के लिए आर्टिलरी को आसानी से दी जा सकेगी।
- इसके साथ ही इंटेलिजेंट सिस्टम, रडार सिस्टम भी लगे हए हैं।
Advanced Heron Drones की मदद से भारतीय नौसेना समुद्र के अंदर गहराइयों तक नजर रख सकती है और बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर, अरब सागर समेत कई अन्य तटीय इलाकों पर घुसपैठ और चीनी हरकतों पर नजर रखने में सक्षम है।
देखें यह वीडियो: Who is Sonia Jindal?
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4