महंगाई पर ऐसा भद्दा मजाक शायद ही आपने सुना हो, ये तो ऐसा है जैसे किसी के जले पर नमक छिड़कना. जनता महंगे पेट्रोल की मार से त्रस्त है और कंपनियां इसका दाम बढ़ाए जा रही हैं. कुछ दिनों में लगता है ये इतना महंगा हो जाएगा कि लोग शादियों में इसे गिफ्ट(Indian Oil Wedding Gift) भी करने लगेंगे, सुनकर चौंकिए मत, ये सच हो भी सकता है.
महंगाई पर ऐसा भद्दा मजाक!
इस बात की भविष्यवाणी हवा में तीर मारने जैसा नहीं बल्कि वास्तव में सोचने जैसा है, क्योंकि इंडियन ऑयल का ट्वीट ही कुछ ऐसा है, जिसे पढ़कर आप सोचे बिना नहीं रह पाएंगे. महंगे पेट्रोल से अगर आप भी आहत हैं तो दिल और दिमाग को इत्मीनान से थामकर बैठिए और लंबी सांस लेते हुए इंडियन ऑयल(Indian Oil) का चार लाइन का ट्वीट पढ़ लीजिए.
Make the new beginnings of your loved ones much more special. A perfect gift to celebrate weddings, get the IndianOil's One4U e-Fuel Voucher today and shower them with your love & blessings.
To gift e-Fuel Voucher visit: https://t.co/9OKVtW6vLH#IndianOilRhino pic.twitter.com/6hxQpyeT9j
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) November 27, 2021
इंडियन ऑयल ने किया ट्वीट
लिखा है अपने प्रियजनों की नई शुरुआत को और स्पेशल बनाएं, शादी सेलिब्रेट करने के लिए एक खास गिफ्ट, आज ही इंडियन ऑयल का वन4यू फ्यूल वाउचर(One4U e-Fuel Voucher) प्राप्त करें और उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दें. मतलब वेडिंग गिफ्ट में दिए जाने वाले अलग-अलग तरह की चीजें, कपड़े या पैसे की जगह अब पेट्रोल ले सकता है. इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक ने लिखा कि आपदा में अवसर है, तो दूसरे ने लिखा कि आम आदमी कीमतों से परेशान हैं और आप लाभ ढूंढ रहे हैं.
अलग-अलग शहरों में ये हैं पेट्रोल की कीमतें
अब बात पेट्रोल(Petrol Price) की हो रही है तो आज अलग-अलग शहरों की कीमत भी जान ही लीजिए. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 104 रुपये 65 पैसे, चेन्नई में 101 रुपये 38 पैसे और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.45 रुपये है. वहीं डीजल की(Diesel Price) बात करें तो मुंबई में 94 रुपये 13 पैसे, चेन्नई में 91 रुपये 42 पैसे, कोलकाता में 89.78 रुपये और दिल्ली में 86.71 रुपये है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर घटाया VAT
मतलब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें आसमान छू रही हैं, और ऊपर से तेल कंपनियों की ये सलाह भद्दा मजाक के सिवा और कुछ नहीं लगता.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4