रेल से सफर(Train Passengers) करने वालों के लिए एक खुशखबरी है, जो लंबे समय से रेल यात्रा के नॉर्मल यानि सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब इंडियन रेलवे(Indian Railway) ने खत्म कर दिया है. अगर आप भी ट्रेन से छोटी दूरी तय करते हैं या फिर लंबी दूरी बगैर रिजर्वेशन(Now, You Can Travel Without Reservation) के तय करना चाहते हैं तो आपके लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. इंडियन रेलवे ने जनरल टिकट(General Tickets) लेकर भी अब ट्रेन में सफर करने को मंजूरी दे दी है.
करीब दो साल बाद पटरी पर लौटी ‘जनरल सुविधा’
कोरोना(Coronavirus) महामारी के कम होते मामलों के बाद इंडियन रेलवे ने करीब दो साल बाद ये फैसला लिया है. मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से हर चीजों पर ब्रेक लग गया था. ट्रेन के परिचालन पर इसका खूब असर देखने को मिला, रेलवे में सिर्फ रिजर्वेशन वालों को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही थी तो साथ ही कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocol) का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया था.
Return to Normalcy!
Indian Railways restores the service of general seats under unreserved category, facilitating passengers to travel with General Ticket. pic.twitter.com/UJIjAwYPuT
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 1, 2022
अब जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे सफर
अब जब कोरोना के मामले लगभग कम हो चुके हैं तो रेलवे मंत्रालय(Ministry Of Railways) ने ये फैसला लिया है कि 1 मार्च 2022 यानि आज से सभी ट्रेन पहले की तरह चलाई जाएंगी. अब आप जनरल टिकट(General Tickets) लेकर सफर कर सकते हैं. आम तौर पर छोटी दूरी तय करने वाले लोगों को रिजर्वेशन न मिल पाने या फिर लंबी दूरी तय करने वालों को वेटिंग मिलने के बाद भी सफर करने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब उनकी परेशानी दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 50 की बजाय 10 रुपये में ले सकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट
पटरी पर लौट रही है सुविधाएं
कोरोना के मामले कम होने पर लिया गया ये फैसला होली(Holi) के तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि कोरोनाकाल में रेलवे की ओर से जो-जो पाबंदियां लगाई गईं थीं, अब उनमें धीरे-धीरे छूट मिलने लगी हैं. हालांकि ट्रेन में खाना मिलना तो शुरू हो चुका है लेकिन कंबल, बेडशीट और तकिये की सुविधा अभी भी एसी कोच में शुरू नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये सुविधा भी जल्द शुरू होगी. इसके अलावा रेलवे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को जो रियायत यानि किराये में छूट देता था, वह भी अब तक बंद है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4