आज के जमाने में जहां 10 साल के बच्चे के पास स्मार्टफोन देखने को मिलता है तो वहीं कोरोना महामारी के बाद होने वाली ऑनलाइन क्लासीस की वजह से अब 5-7 साल के बच्चों के हाथ में भी स्मार्टफोमन दिख रहे है. इस वजह से मोबाइल का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि हर चीज के फायदे है तो नुकसान भी होते हैं. इंटरनेट भी लोगों के लिए कुछ ऐसा ही कर रहा है. भारत के लोग इस वक्त स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा वक्त बिता रहे है जो कि आने वाले भविष्य में भिन्न प्रकार से हानिकारक साबित हो सकता हैं.
Our Q3 2021 Mobile Pulse Report revealed that consumers in 5 countries now spend more than 5 hours a day in apps.
Discover which countries rounded out the Top 5: https://t.co/Pcljj9C0Zj#mobileapps #apps #mobilegaming #gaming #Indonesia #Brazil #SouthKorea #appnews #mobilenews pic.twitter.com/RqB3sS1Zgk
— App Annie (@appannie) October 13, 2021
भारत है अब चौथे नंबर पर
मोबाइल ऐप एनालिस्ट कंपनी ऐप एनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल पर समय बिताने में भारत पूरे विश्व में चौथे नंबर पर आ चुका है. भारत के लोग अब एक दिन में 4.8 घंटे मोबाइल ऐप्स पर बिताने लगे हैं. इनमें भी अधिकतम फोन (Phone) यूजर्स को गेमिंग एप्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक पांचवां मोबाइल गेम एप भारत में ही डाउनलोड होता है.
देखें ये वीडियो: Controversy On Salman Khurshid Book
आपको बता दें कि ऐप डाउनलोड्स में भी 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि इंडोनेशिया पहले इसमें पहले नंबर पर है जहां के लोग 5.5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे हैं. साथ ही 5.4 घंटे के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है वहीं तीसरे नंबर पर 5 घंटे के साथ दक्षिण कोरिया, चौथे पर 4.8 घंटे के साथ भारत और पांचवे पर 4.8 के साथ मैक्सिको है.
COURTESY: GOOGLE.COM
यह बात तो साफ है कि भारत के लोग अब रोजाना 4.8 घंटे मोबाइल पर बिता रहे हैं. पिछले साल की पहली तिमाही में यह समय 4 घंटे था जो अब 4.8 घंटे हो चुका है. बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा यूजर्स गेमिंग वाले हैं. इसके अलावा फिनटेक और क्रिप्टो एप्स भी भारत में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, जानें उनके बारे में
एप्स की डाउनलोडिंग में हुआ 28% का इजाफा
एप एनी ने 2021 की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि भारत में एप्स की डाउनलोडिंग में 28% का इजाफा देखा गया. इसके बाद डाउनलोड हुए कुल ऐप्स की संख्या 24 हजार करोड़ पहुंच गई है. बता दें कि मोबाइल गेमिंग के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4