इमरान खान के नए पाकिस्तान(Inflation In Pakistan) में तीन महीने से कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिली, मुल्क चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और नया पाकिस्तान कर्ज के दलदल में धंसता जा रहा है. ये सारी बातें सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के ट्वीट से सामने आई हैं, हालांकि बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और दूतावास ने ये कहा कि ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था.
पाकिस्तानी दूतावास के ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट
दरअसल सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास(Pakistan Embassy Serbia) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, हम सरकारी अधिकारी तीन महीने से बिना वेतन के आपके लिए काम करते रहेंगे, ये कब तक इमरान खान आप उम्मीद रखते हैं. पैसे न होने की वजह से हमारे बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, क्या यही नया पाकिस्तान है.
"With inflation breaking all previous records, how long do you expect Imran Khan that we govt officials will remain silent&keep working for you without been paid for past 3months&our children been forced out of school due to non-payment of fees": Pakistan Embassy, Serbia pic.twitter.com/hWloJP7Gb2
— ANI (@ANI) December 3, 2021
पाकिस्तान में चरम पर है महंगाई
हालांकि बाद में इस ट्वीट को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई कि अकाउंट हैक हो गया था और अब इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि पाकिस्तान की कंगाली(Inflation In Pakistan) की बात पहली बार सामने नहीं आई है, बल्कि इससे पहले खुद इमरान खान भी कबूल कर चुके हैं कि मुल्क चलाने के लिए अब पैसा नहीं बचा है. नए पाकिस्तान की बात करने वाले इमरान खान के राज में आर्थिक तंगी का दौर चल रहा है. आलम ये है कि पाकिस्तान में महंगाई(Inflation In Pakistan) चरम पर है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हुआ कंगाल! इमरान खान बोले- मुल्क चलाने को पैसे नहीं, कर्ज बढ़ता जा रहा है
मुल्क चलाने के लिए नहीं है पैसा- इमरान खान
बीते दिनों इमरान खान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर घर के अंदर आमदनी कम औऱ खर्च ज्यादा हो तो पैसा आप सेविंग नहीं कर सकते. ये हमारी लगातार समस्या रही है कि हमारा कोई टैक्स कल्चर कभी बना ही नहीं. लोग टैक्स चोरी करना कभी बुरी चीज नहीं समझते थे. मैंने विश्लेषण किया तो पता चला कि लोग समझते हैं कि टैक्स जमा होगा तो हमारे ऊपर ही खर्च होगा. बीते दस साल में चार गुणा कर्ज बढ़ा है. यही वजह है कि देश चलाने के लिए पैसे नहीं हैं, कर्ज बढ़ता जा रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4