भारतीय नौसेना का जहाज तबर (INS Tabar) तीन महीने से ज्यादा की विदेश यात्रा से वापस लौट चुका है. अब उसकी तैनाती अदन की खाड़ी और फारस की खाड़ी में की गई है. दरअसल 13 जून 2021 को आईएनएस तबर (INS Tabar) को मित्र देशों के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए कई देशों की यात्रा पर भेजा गया था. तीन महीने में आईएनएस तबर ने यूरोप और अफ्रीका के 9 देशों में करीब 20 हजार नॉटिकल मील की समुद्री यात्रा तय की.
आईएनएस तबर (INS Tabar) ने इस दौरान विदेशी नौसेनाओं के साथ 12 समुद्री साझेदारी अभ्यास किए. जिसमें रॉयल नेवी के साथ एक्सरसाइज कोंकण 21 और रूसी नौसेना के साथ एक्सरसाइज इंद्र नेवी 21 भी शामिल रहा.
Image Courtesy: PIB.com
इसके अलावा रॉयल नॉर्वेजियन नौसेना, अल्जीरियाई नौसेना और सूडानी नौसेना के साथ पहली बार अभ्यास हुए, जिसमें ये पता चलता है कि आने वाले समय में अगर जरूरत पड़ी तो साझा समुद्री चिंताओं और खतरों को दूर करने के लिए आसानी से काम किया जा सकता है.
रूसी नौसेना की वर्षगांठ में हुआ शामिल
रूसी नौसेना की 325वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भी आईएनएस तबर (INS Tabar) ने हिस्सा लिया, ये समारोह रूस के सेंट पीट्सबर्ग में आय़ोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी शिरकत की थी. अब 9 देशों की यात्रा से सफलतापूर्वक वापस लौटने के बाद आईएनएस तबर को अदन की खाड़ी और फारस की खाड़ी में गश्त के लिए तैनात किया गया है.
Image Courtesy: PIB.com
ये भी पढ़ें: जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ AUKUS समझौता क्या है, जो चीन को रास नहीं आ रहा
बता दें कि आईएनएस तबर (INS Tabar) को कैप्टन महेश मंगीपुडी कमांड कर रहे हैं. जिसमें कुल 300 कर्मियों का दल है. इसने अदन की खाड़ी में पहले चलाए गए समुद्री डकैती रोधी ऑपरेशन में भी हिस्सा लिया था. ऐस में आगे भी आईएनएस तबर अदन की खाड़ी और फारस की खाड़ी में अब मुस्तैदी से गश्त करेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4