IPL 2021 CSK vs SRH: भले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया होगा लेकिन उनकी दीवानगी आज भी वैसे ही देखने को मिलती है। गुरूवार को आईपीएल में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2021 CSK vs SRH) को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। इस मैच में धोनी ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। जबाब में CSK टीम ने 2 गेंद शेष रहते मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
The Mahighty DUo 😍#SRHvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/1G3KZXMJmt
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) September 30, 2021
सीएसके की आसान जीत:
इस सीजन में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर धोनी ने गेंदबाज़ी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 134 रन ही बना पाई। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक स्कोर वृद्धिमान साहा ने बनाया। साहा ने काफी अच्छी पारी खेली और 44 रन बनाए। साहा के अलावा कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास स्कोर नहीं बना पाया। चेन्नई की ओर से जेस हेजलवुड ने तीन, ब्रावो ने दो विकेट लिए। हेजलवुड को शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ़ दी मैच’ का खिताब भी मिला। इस हार के साथ हैदराबाद का आईपीएल का सफर लीग मैचों तक ही सिमित रह गया है।
फिर गरजा रितुराज और डुप्लेसिस का बल्ला:
चेन्नई की बल्लेबाज़ी में भी इस बार काफी सुधार देखने को मिला है। रितुराज गायकवाड़ और डुप्लेसिस की शानदार फॉर्म जारी है। इस मैच में भी दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। जिसमें रितुराज के 45 रन शामिल थे। डुप्लेसिस ने भी 41 रन की पारी खेली और उन्हें भी होल्डर ने आउट कर दिया। टीम के कप्तान धोनी ने एक बार फिर अंतिम गेंद पर छक्के से जीत दिलाकर विश्व कप फाइनल की जीत की याद ताज़ा की। इस जीत के साथ सीएसके आइपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। सीएसके के अब कुल 18 अंक हैं।
.@ChennaiIPL march into the #VIVOIPL Playoffs! 👏 👏
The @msdhoni-led unit beats #SRH & becomes the first team to seal a place in the playoffs. 👌 👌 #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/78dMU8g17b
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
पापा का छक्का देख ख़ुशी से झूम उठी जीवा:
धोनी ने इस मैच में कई पुरानी यादें ताज़ा कर दी। चेन्नई की टीम को मैच में जीत के लिए अंतिम 3 गेंदों पर 2 रनों की जरुरत थी। उस समय स्ट्राइक पर थे धोनी। जैसे गेंदबाज़ ने गेंद डाली धोनी ने जोर से बल्ला घुमाया और 96 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। धोनी का यह छ्क्का देखकर स्टैंड में बैठी धोनी की बेटी जीवा ख़ुशी से झूम उठी। वहीं धोनी द्वारा लगाए गए इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस पर आरसीबी की धमाकेदार जीत, हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4