IPL 2021 Final: बुधवार को आईपीएल में केकेआर ने दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। केकेआर का फाइनल में धोनी की टीम के साथ मुकाबला होगा। इस दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में दिल्ली और कोलकाता के बीच शारजाह के मैदान पर भिड़ंत हुई। केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 3 विकेट मात दी। बता दें ये तीसरा अवसर है जब केकेआर की टीम फाइनल (IPL 2021 Final) में पहुंचने में सफल रही।
"𝘼𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙚𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙙𝙖𝙮, 𝘾𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩 𝙞𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙧𝙚𝙖𝙡 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙚𝙧!"
Good game, @DelhiCapitals 💜💙#KKRvDC #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/95nDm1O4Bp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 13, 2021
दिल्ली को हराकर फाइनल में कोलकाता:
बता दें इस मुकाबले को जीतने के लिए केकेआर को 136 रन का लक्ष्य मिला था। एक समय कोलकाता की टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 6 रनों की जरुरत थी। एक बार फिर युवा बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने कमाल करते हुए छक्का मारकर अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई। अंतिम ओवर में अश्विन ने कमल की गेंदबाज़ी करते हुए पहली चार गेंदों पर सिर्फ एक रन देकर 2 विकेट चटका दिए थे। लेकिन पांचवी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगा दिया।
इस मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर से तूफानी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। एक समय केकेआर का स्कोर 12 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 92 रन था। लेकिन इसके बाद मैच का पासा पलट गया और एक के बाद एक कई विकेट गिरते गए। लेकिन इसके बाद अंतिम ओवर में मैच रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गया। राहुल त्रिपाठी के छक्के के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली को मात देकर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली जहां सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
चेन्नई से होगा शुक्रवार को फाइनल मुकाबला:
बता दें पहले खेलते हुए दिल्ली की बल्लेबाज़ी काफी साधारण देखने को मिली। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 गेंद में 36 रन बनाए। धवन के अलावा श्रेयस अय्यर 27 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं केकेआर की तरफ से चक्रवर्ती ने 26 रन देकर दो विकेट लिये जबकि लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ेंः धोनी ने छक्का लगाकर सीएसके को दिलाई जीत, प्लेआफ में पहुंची चेन्नई
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4