IPL 2021 RCB vs RR: आईपीएल का यह सीजन अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। बुधवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कई सालों बाद आईपीएल में आरसीबी की टीम अंतिम चार में जगह बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स की टीम का खिताब जीतने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (IPL 2021 RCB vs RR) को 17 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से मात दी।
And we march on! 🙌🏻
Drop a ❤️ if you enjoyed that all-round display from our stars, 12th Man Army! #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RRvRCB pic.twitter.com/BMHmw43Qct
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 29, 2021
ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाज़ी:
आईपीएल के दूसरे हाफ में ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद से कमाल दिखा रहे है। राजस्थान के खिलाफ भी मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 30 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की सहायता से नाबाद 50 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल का साथ श्रीकर भरत ने भी जमकर दिया। भरत ने (35 गेंदों पर 44 रन) मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 17 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार तीसरी हार है।
आरसीबी के गेंदबाज़ों ने फिर दिखाया कमाल:
इस सीजन में कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसमें खास बात है बिना किसी बड़े विदेशी गेंदबाज़ टीम की गेंदबाज़ी काफी शानदार रही है। इस सीजन की पहली हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल ने राजस्थान के खिलाफ भी इस मैच में तीन विकेट चटकाए। वहीं स्पिन जोड़ी चहल और शाहबाज़ ने 2-2 विकेट लिए। अगर आने वाले मैचों में भी गेंदबाजों का यही प्रदर्शन जारी रहा तो इस बार आरसीबी खिताब जीतने में कामयाब हो सकती है।
इविन लुईस ने खेली ताबड़तोड़ पारी:
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए। पहले तीन ओवर में 44 रन बना दिए थे। एक समय रॉयल्स का स्कोर 11 ओवर में 100 रन हो गया था लेकिन उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। और टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी। लुईस ने 31 गेंदों पर आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। इविन लुईस (37 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और यशस्वी जायसवाल (22 गेंदों पर 31 रन) ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
यह भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस पर आरसीबी की धमाकेदार जीत, हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4