IPL 2021 SRH vs RR: सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह दूसरी जीत है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अंतिम चार में जगह बना पाना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है। इस मैच में राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सेमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद (IPL 2021 SRH vs RR) के सामने बड़ा स्कोर रखा था। लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाज़ों ने मैच का पासा पलट के रख दिया। जेसन रॉय और केन विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
Here are a selection of the best images from Dubai last night as the #Risers beat Rajasthan Royals by 7 wickets.#SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/h23I4yRzgZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 28, 2021
संजू सेमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी:
दुबई के मैदान पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 164 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसमें कप्तान संजू सेमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का अहम योगदान रहा। कप्तान सेमसन ने 57 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमे सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि अंतिम ओवर में संजू सेमसन सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे। सेमसन के अलावा ओपनर जायसवाल ने तेज़ तर्रार 36 रनों का अहम योगदान दिया था। इन दोनों बल्लेबाज़ों के बाद कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया।
रॉय-विलियमसन के तूफ़ान में उड़ी रॉयल्स:
हैदराबाद की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। इस मैच में वार्नर की जगह शामिल किए गए जेसन रॉय ने पहले ही ओवर से राजस्थान के गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी। उसके बाद शाहा का विकेट गिरने के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर रॉयल्स के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। रॉय ने 42 गेंदों पर 60 रन बनाए और विलियमसन 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
रॉय का सनराइजर्स के लिए था पहला मैच:
जेसन रॉय को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद रॉय ने कहा कि ”सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में अर्धशतक लगाकर काफी खुश हूँ, हालांकि मुझे मैच में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन मैंने नेट सत्र में खूब मेहनत की। अब आने वाले मैचों में भी टीम को ऐसे ही जीत मिलेगी।”
यह भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस पर आरसीबी की धमाकेदार जीत, हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4