आईपीएल 2022(IPL 2022 List) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी(IPL Auction) की लिस्ट सामने आ गई है. इस बार देश और विदेश के कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में आईपीएल का मेगा ऑक्शन(Mega Auction) होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार दस टीमें आईपीएल में हिस्सा लेने जा रही हैं. हाल ही में आईपीएल अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों का ऐलान किया गया है. आईपीएल के इस 15वें सीजन(IPL 15th Season) में देश-दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स खेल के मैदान में उतरेंगे.
दो करोड़ रुपये है अधिकतम बेस प्राइज
जानकारी के मुताबिक इस बार खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज(Base Prize) दो करोड़ रुपये है, जिसमें 48 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज में 20 और एक करोड़ के बेस प्राइज में 34 खिलाड़ी हैं. 2 करोड़ बेस प्राइज में टीम इंडिया के जो खिलाड़ी शामिल हैं, उनका नाम है- रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशान किशन और यजुवेन्द्र चहल. वहीं अजिंक्या रहाणे 1 करोड़ और हनुमा विहारी का बेस प्राइज 50 लाख है.
🚨 NEWS 🚨: IPL 2022 Player Auction list announced
The Player Auction list is out with a total of 590 cricketers set to go under the hammer during the two-day mega auction which will take place in Bengaluru on February 12 and 13, 2022.
More Details 🔽https://t.co/z09GQJoJhW pic.twitter.com/02Miv7fdDJ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 1, 2022
मार्की सेट में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) की वेबसाइट पर आप सभी खिलाड़ियों की लिस्ट देख सकते हैं. आईपीएल ने टॉप 10 में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमें छह विदेशी और चार भारतीय खिलाड़ी हैं. टॉप 10 खिलाड़ियों में शिखर धवन, मोहम्मद शमी, डेविड वार्नर, डु प्लेसिस, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. आईपीएल ने इन्हें मार्की सेट में शामिल किया है, हर बार आईपीएल की ओर से यह लिस्ट बनाई जाती है, जिसमें उन खिलाड़ियों को रखा जाता है, जिन्हें ज्यादातर टीमें खरीदना चाहती हैं, इनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: महिला ‘गेल’ के नाम से मशहूर है डोटिन, अफ्रीका के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
आईपीएल 2022 में ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022 List) में कुल दस टीमें दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंटस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद और मुंबई इंडियंस हिस्सा लेंगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4