आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा छक्के मारने में पांचवे नंबर पर है विराट कोहली. कोहली वो खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट में खुद को प्रूव कर चुके हैं. जिस तरह से वह खेलते हैं वो हम सब जानते हैं. आंकड़ों की बात करें तो कोहली अभी तक 192 मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 201 छक्के जड़े हैं. इस सीजन कोहली RCB के ओपनिंग बैट्समैन हैं. तो देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कोहली के छक्कों की बारिश उन्हें सिक्सर किंग के किस पायदान पर पहुंचाती है.
रोहित शर्मा
PICTURE CREDIT- BCCI
चौथे नंबर पर हैं भारत के रोहित शर्मा यानि हिटमैन. अब नाम ही हिटमैन होगा तो इस लिस्ट में उनका नाम आना तो बनता है ना. हिटमैन ने आईपीएल में अब तक कुल 200 मैच खेले हैं और 213 छक्के मारें हैं. मुंबई इंडियंस अपनी हार्ड हिटिंग के लिए पहले से ही मशहूर है तो ऐसे में क्या रोहित शर्मा जो अब तक 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, क्या इस बार के सीजन में भी सिक्सर हिटमैन साबित होंगे?
देखिए ये वीडियो: आईपीएल के टॉप 5 सिक्सर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी
PICTURE CREDIT- CSK
तीसरे नंबर पर हैं भारत के पूर्व और CSK के कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी. धोनी जो हमेशा से ही अपने लम्बे छक्कों के लिए जाने जाते हैं और अपनी फास्ट स्टंपिंग में तो वो नंबर 1 हैं ही. धोनी ने आईपीएल में अभी तक 204 मैच खेले हैं और CSK को चार बार खिताब भी जीता चुके हैं. मगर अपनी धांसू बैटिंग के दम पर भी वो कई कमाल कर चुके हैं. इसी की बदौलत धोनी के खाते में 216 छक्कों का रिकॉर्ड है. उनका पिछला सीजन उतना दमदार नहीं रहा, मगर उम्मीद है कि इस सीजन में धोनी के बल्ले से निकले लंबे सिक्सर नया रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे.
एबी डी विलियर्स
PICTURE CREDIT- PTI
दूसरे नंबर पर हैं RCB के धुरंदर MR 360 प्लेयर एबी डी विलियर्स. आक्रामक अंदाज में मैदान की हर जगह हिट लगाने के लिए मशहूर डी विल्लियर्स का इस लिस्ट में नाम आना कोई हैरानी वाली बात नहीं लगती. आईपीएल में डी विल्लियर्स ने अब तक कुल 169 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 235 छक्के मारे हैं. ऐसे में डी विल्लियर्स क्या हार्ड हिटिंग सीक्सेस के बदौलत RCB को टाइटल जीतवा पाएंगे? इस पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर टिकी हुई है.
क्रिस गेल
PICTURE CREDIT – PTI
पहले नंबर पर हैं यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल. पंजाब के ओपनर क्रिस गेल ने अब तक आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा छक्के मारें हैं. गेल अब तक 132 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 351 छक्कों का रिकॉर्ड है. क्या गेल अपनी कमाल की फॉर्म को बरकरार रख कर इस सीजन भी छक्कों की बरसात करेंगे? इस सीजन उनके फैंस यही देखने के लिए बेकरार हैं.
आईपीएल से जुड़ी हर अपडेट के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt