वैसे तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर शख्स थे. लेकिन 24 नवंबर की ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स डाटा में यह सामने आया है कि अब अंबानी नहीं बल्कि गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके है. अंबानी और अडानी दोनों का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में भी आता है. एशिया में अंबानी पहले और अडानी दूसरे जबकि दुनिया में दोनों 12वें और 13वें स्थान पर आते थे लेकिन अब यह डाटा बदल जाएगा. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी 2015 से ही एशिया के सबसे अमीर शख्स बने रहे है लेकिन अब गौतम अडानी ने उनको पछाड़ दिया है.
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ओवरटेक कर लिया है. अंबानी की जगह पहली बार भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अडानी बन गए हैं.
देखें ये वीडियो: Ban Of Cryptocurrency | Cryptocurrency Ban In India
वर्तमान में अडानी समूह अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड SEZ, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अडानी पावर सहित कई कंपनियों का संचालन करता है. जानकारी के मुताबिक अडानी की संपत्ति हाल ही में बढ़ी है, खासकर महामारी की शुरुआत के बाद. उदाहरण के लिए, उनकी कुल संपत्ति 18 मार्च, 2020 को लगभग 4.91 बिलियन डॉलर थी. अब उनकी कुल संपत्ति लगभग 90 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है यानि 1800% से अधिक की वृद्धि.
दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा धहरान स्थित सऊदी अरब की सार्वजनिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी अरामको के साथ सौदा खत्म करने के बाद अंबानी की शुद्ध संपत्ति में थोड़ी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: महंगाई के जमाने में अब बिस्कुट भी होने जा रहे है महंगे, Parle कंपनी ने बढ़ाए अपने प्रोडक्ट्स के दाम
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स डाटा के मुताबिक, मंगलवार (23 नवंबर) को अडानी की संपत्ति 88.8 अरब डॉलर थी. दूसरी ओर, अंबानी की कुल संपत्ति 91 बिलियन डॉलर थी. लेकिन बुधवार (24 नवंबर) को, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1.77% की गिरावट आई, जबकि अडानी और अंबानी की शुद्ध संपत्ति के बीच के अंतर पर शेयरों ने 2.34% की छलांग लगाई.
बुधवार को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स डाटा के आंकड़ों के अनुसार, अंबानी की कुल संपत्ति में साल-दर-साल बदलाव 14.3 बिलियन डॉलर रहा, जबकि गौतम अडानी के लिए यह 55 बिलियन डॉलर था. इस वजह से अब गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके है और उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4