बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जैकलीन फर्नांडीज को ईडी ने भी पूछताछ के लिए बुलाया था. सुकेश चंद्रशेखर उसकी पत्नी लीना मारिया और 6 अन्य लोगों पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. इस मामले में ईडी ने 7 हजार पेज की चार्जशीट भी दाखिल की है.
52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की बिल्ली
ईडी ने इस चार्जशीट में ये भी दावा किया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज पर करोड़ों रुपए लुटा दिए थे और ये उस समय की बात है जब जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की पर्शियन बिल्ली गिफ्ट की थी.
वहीं इस चार्जशीट में नोरा फतेही के नाम का भी जिक्र किया गया है और कहा गया है कि सुकेश ने जैकलीन को एक काफी महंगी कार गिफ्ट की थी. इस मामले में ईडी भी दोनों एक्ट्रेसेस से पूछताछ कर चुका है. गौरतलब है कि इन आरोपों पर नोरा फतेही ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो किसी भी तरह की मनी लॉड्रिंग में शामिल नहीं है बल्कि वो खुद इसका शिकार हुई हैं.
ये भी पढ़ें: जिस राजा मानसिंह सुइट में रुकेंगे दूल्हे राजा विक्की कौशल, उसकी खासियत से लेकर एक रात की कीमत तक जानें सबकुछ यहां…..
वहीं नोरा फतेही को ईडी एक गवाह के तौर पर देख रहा है और एक्ट्रेस भी इसमें पूरा सहयोग कर रही हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया के कहने पर एक इवेंट में शिरकत की थी. इसके बाद उन्हें एक महंगी कार गिफ्ट की थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश पर 200 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. सुकेश के बाद पुलिस ने 5 अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4