Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवान लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे है। बुधवार सुबह से पुलवामा जिले के चांदगाव इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों (Jammu and Kashmir) ने इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
इस इलाके में जवानों ने चलाया सर्च अभियान:
बता दें सीमा पार से लगातार आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए घुसपैठ करने के प्रयास करते है। लेकिन सीमा पर देश के सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है। सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के चांदगाव इलाके में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों के इस सर्च अभियान से आतंकी घबरा गए। उन्होंने घबराकर फायरिंग की, जिसके जबाब में जवानों ने उनके तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in Chandgam area of Pulwama district. One terrorist has been killed in the operation, as per police.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uAZJwwpqTo
— ANI (@ANI) January 5, 2022
आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागिरक:
बता दें भारतीय जवानों द्वारा ढेर किए गए इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागिरक है। कश्मीर के आईजीपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ”इन आतंकियों के पास भारी मात्रा में में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए है। इसके साथ ही बताया कि अभी इस इलाके में और आतंकी छिपे होने का अंदेशा भी है।
कुलगाम जिले में दो आतंकियों को किया था ढेर:
बता दें ये आतंकी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहे है। इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ओके इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस आतंकियों के पास एके-47 रायफल जैसे हथियार बरामद हुए थे।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है चीन का नया सीमा कानून, जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4