Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में JCO समेत पांच जवान शहिद हो गए। खबरों के मुताबिक जम्मू जिले के पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली तभी जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रक्षाविभाग के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के डीकेजी के पास एक गांव में घेराबंदी शुरु कर दी गई। पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में अभियान शुरू किया गया।
Sad news coming from Jammu & Kashmir. 5 Indian Army jawans including a JCO killed in action at the India-Pakistan Line of Control (LoC) in an encounter with terrorists in forested belt of Surankot in Poonch. Encounter underway with Pakistani terrorists. 4/5 terrorists trapped.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 11, 2021
LOC को पार करके जंगल में छिपे थे आतंकी:-
घायल जवानों और JCO को नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया लेकिन सभी ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आतंकवादी हथियारों के साथ LOC (Line of Control) को पार करके जंगल में छिपे थे इनपुट से खबर मिलते ही मौके पर भारतीय सेना स्थान पर पहुंच गई, इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी गई और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
पुलिस ने बताया सुरक्षा अभियान जारी है, छिपे आतंकियों का खोज अभियान जारी है। दूसरी मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में हुई, जहां लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में घेराबंदी कर तपास जारी है।
यहां पढ़ें: भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता, चीन को दिया दो टूक जबाब, ‘सभी स्थानों से पीछे हटे
#BandiporaEncounterUpdate: 01 unidentified #terrorist killed. #Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/czK85KyPL3
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर जनकारी दी, “मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है. वह शाहगुंड बांदीपुरा में हाल में हुई एक नागरिक की हत्या में शामिल था”।
देखें यह वीडियो: सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4