गांव की गलियों में पीढ़े (लकड़ी का बना हुआ बैठने का आसन) पर बैठकर अगर आपने बाल कटवाया हो और आज भी वहीं कटवाते हैं तो शायद जावेद हबीब(Jawed Habib) का नाम सुना होगा. लेकिन अगर स्टाइलिश हेयर कट(Stylish Hair Cut) के शौकीन हैं तो समझिए कि जावेद हबीब(Jawed Habib) का नाम लेते ही आपके दिमाग में बाल काटते उनकी तस्वीर जेहन आ जाए. अब जिन जावेद हबीब को हेयर स्टाइल(Hair Style) की दुनिया का उस्ताद माना जाता है, कहते हैं कि वह आंख बंद करके भी बाल काट देते हैं, उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे बवाल
आरोप ये है कि जावेद हबीब(Jawed Habib) ने थूक लगाकर बाल काटे. ये कोई चलता-फिरता आरोप नहीं है बल्कि इसका वीडियो भी सामने आया है और उस वीडियो में दिखने वाली महिला का बयान भी सामने आया है. पहले आप वीडियो देखिए जिसमें जावेद हबीब कहते हैं मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्यों हैं, क्योंकि शैंपू नहीं लगाया. ध्यान से सुनो और अगर पानी की कमी है न ऐसा बोलते हुए जावेद हबीब महिला के बालों पर थूक देते हैं और कहते हैं थूक में जान है.
UP : जावेद हबीब भी "थूक कांड" में शामिल हो गए। बता रहे हैं कि पानी नहीं है तो थूक से भी बाल बनाये जा सकते हैं। वीडियो मुजफ्फरनगर की बताई गई। pic.twitter.com/glsJlDdjYq
— Sachin Gupta (@sachingupta787) January 5, 2022
जावेद हबीब के हरकत की लोगों ने की निंदा
जावेद हबीब(Jawed Habib) की थूक में जान वाली बात पर वहां मौजूद लोग तो ठहाके लगाते हैं लेकिन जैसे ही ये बात सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) होती है लोग कहने लगते हैं कि और जाओ जावेद हबीब से बाल कटवाने. यहां तक कि लोग जावेद हबीब के इस हरकत की काफी निंदा करते हैं. उसके बाद उस महिला का बयान भी सामने आया जिसके बालों पर जावेद हबीब ने ये कहते हुए थूका कि थूक में जान है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के उन 11 दिनों में आखिर क्या हुआ ऐसा कि मायके गई दुल्हन 11 साल तक नहीं लौटी वापस, पढ़ें पूरी कहानी
‘नुक्कड़ की नाई से बाल कटवा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं’
महिला ने कहा कि मेरा नाम पूजा गुप्ता है, वंशिका ब्यूटी पार्लर(Beauty Parlour) के नाम से मैं एक पार्लर चलाती हूं. जावेद हबीब(Jawed Habib) सर का एक सेमिनार मैंने अटेंड किया जिसमें उन्होंने मेरे साथ मिसबिहेव यानि दुर्व्यवहार किया. उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि अगर पानी न हो तो आप थूक से भी हेयर कट कर सकते हो लेकिन मैंने वह हेयर कट नहीं कराया. मैं गली के नुक्कड की नाई से बाल कटवा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4