JDU-RJD Alliance Bihar: यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने दुबारा सत्ता वापसी के लिए अपना पूरा दमखम लगा रखा है। लेकिन इसी बीच बिहार की राजनीति में खरमास के बाद बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिल सकता है। अब सभी के मन में सवाल उठाने लगे है कि बिहार में एक बार फिर सरकार बदलेगी? इसके पीछे की वजह आरजेडी द्वारा नीतीश कुमार को फिर साथ काम (JDU-RJD Alliance Bihar) करने का ऑफर दिए जाने को माना जा रहा है।
फिर एक साथ आ सकते है JDU-RJD:
बता दें पिछले कुछ समय बिहार में नीतीश सरकार जातिगत जनगनणना की बात बार-बार दोहरा रही है। लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी भाजपा का साथ उनको मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। अब नीतीश कुमार को RJD से खुला समर्थन मिला है। इसको लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”नीतीश कुमार को जातिगत जनगनणना के वादे पर आगे बढ़ना चाहिए और यदि कोई मंत्री उनकी बात नहीं मानता है तो हटा देना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने सरकार का साथ देने की बात करते हुए कहा कि ”यदि सरकार के सामने कोई संकट आता है तो आरजेडी साथ देने को तैयार है।
खरमास के बाद हो सकता है बिहार में बदलाव:
बता दें बिहार में पहले भी नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर सरकार चला चुके है। ऐसे में एक बार फिर जातिगत जनगणना के चलते दोनों पार्टियां एक साथ आ सकती है। इसके लिए तेजस्वी यादव ने भी संकेत पहले ही दे दिए थे। इसको लेकर आरजेडी के प्रवक्ता ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ”इसमें बहुत आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। हमने तो नीतीश जी के साथ सरकार चलाई है। अगर बिहार की जनता के हिट का फैसला होगा तो हम फिर एक साथ आ सकते है।
नीतीश ने अभी तक नहीं दिया बयान:
इस सियासी घटनाक्रम के बाद यह बात तो साफ़ हो गई है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर RJD बिना शर्त JDU को समर्थन देने तैयार है। लेकिन इस पुरे मसले पर अभी सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या RJD से मिले इस ऑफर के बाद नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला लेते है या नहीं…
ये भी पढ़ें: कोरोना का टीका लगवाने के बाद भूलकर भी ना लेवें पैरासिटामोल दवा!, भारत बायोटेक ने बताई वजह
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App