Jersey Trailer Out: कबीर सिंह में डॉक्टर के किरदार के बाद शाहिद अब एक क्रिकेटर का अभिनय करते नजर आएंगे। अभिनेता की अगली फिल्म जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें क्रिकेट के प्रति जुनून और पागलपन का किरदार निभाया है। Shahid Kapoor अपने पिता पंकज कपूर के साथ अभिनय करेंगे। दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर एक क्रिकेट कोच की भूमिका निभा रहे है साथी ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार में निभा रही है। यह फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
It’s here …https://t.co/fIfJeSXLgX@mrunal0801 @gowtam19 #AlluAravind @theamangill @AlluEnts @DilRajuProdctns @SitharaEnts @brat_films#JerseyTrailer pic.twitter.com/Xz2UQSKDFt
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) November 23, 2021
सोशल मीडिया पर जर्सी फिल्म (Jersey Trailer)के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है कुछ मिनटों में ट्रेलर 10 लाख व्यूज पार कर गया। यह तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक है, जिसके निर्देशक गौतम तिन्ननुरी (Gowtam Tinnanuri) है। सभी लोग शाहिद की एक्टिंग जमकर तारीफ़े कर रहे है क्योंकि वर्ल्ड कप का सीजन चल रहा है और ऐसे में क्रिकेट से जुड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। शाहिद फिल्म से जुड़ी सभी बातों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, पोस्टर से लेकर फिल्म के ट्रेलर और रिलीज की अनाउंटमेंट शेयर कर चुके है।
#Jersey the triumph of the human spirit! https://t.co/fIfJeSXLgX@mrunal0801 @gowtam19 #AlluAravind @theamangill @AlluEnts @DilRajuProdctns @SitharaEnts @brat_films pic.twitter.com/wLbfxIfwfZ
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) November 24, 2021
जर्सी फिल्म एक क्रिकेटर और कोच के जीवन की कहानी पर आधारित है। यह एक क्रिकेटर के जीवन की इमोशनल स्टोरी है। फिल्म में क्रिकेटर के स्ट्रगल को दर्शाया गया है जिसमें किरदार को पॉलिटिक्स की वजह से क्रिकेट छोड़ना पड़ता है और दूसरे कामों में जुडने पर भी सफलता नहीं मिलती। दुबारा बल्ला उठाकर मैदान में उतरते है और सच्चे क्रिकेटर को सफलता मिलती है।
देखें यह वीडियो: बॉलीवुड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4