गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD) के डॉक्टर कफील खान को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. ये ख़बर सामने आने के बाद डॉ. कफील खान (Kafeel Khan) ने कहा है कि न्याय करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि डॉ. कफील ने ये भी कहा कि उन्हें अब तक टर्मिनेशन लेटर नहीं मिला.
क्लीनचिट मिलने के बाद भी बर्खास्त!
डॉ. कफिल खान (Kafeel Khan) ने कहा कि उन्हें जैसे ही टर्मिनेट किए जाने को लेकर कोई दस्तावेज मिलते हैं, वह कोर्ट का रूख करेंगे. उन्होंने कहा कि 63 बच्चों ने इसलिए दम तोड़ दिया क्योंकि सरकार ने दो सप्लायर को भुगतान नहीं किया. इस मामले में 8 डॉक्टर-कर्मचारी निलंबित हुए, 7 बहाल हो गए. कई जांच और चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद भी मुझे बर्खास्त कर दिया गया.
63 बच्चों ने दम तोड़ दिया क्योंकि सरकार ने O2 सप्लायरों को भुगतान नहीं किया
8 डॉक्टर, कर्मचारी निलम्बित -7 बहाल
कई जाँच/अदालत द्वारा चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में क्लीन चिट मिलने के बावजूद- मैं बर्खास्त
माँ बाप-इंसाफ़ के लिए भटक रहे
न्याय? अन्याय ?
आप तय करें 🙏 pic.twitter.com/BOMio2aLuP— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) November 11, 2021
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से डॉ. कफील खान की बर्खास्तगी दुर्भावना से प्रेरित है. नफरती एजेंडा से प्रेरित सरकार उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ये सब कर रही है, लेकिन सरकार संविधान से ऊपर नहीं है, ये ख्याल रखना चाहिए.
न्याय करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी- डॉ. कफील
प्रियंका गांधी ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी डॉ. कफील की न्याय की लड़ाई में उनके साथ है और हमेशा रहेगी. जिस पर कफील खान ने प्रियंका गांधी को टैग करते हुए लिखा कि न्याय करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन एक साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता.
The fight for justice must go on
न्याय करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं जिसे निर्वाह एक साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता हैं @priyankagandhi mam 🙏🤲 https://t.co/mluge6nDqQ— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) November 11, 2021
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देश को दी 35 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, बोले- हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज जरूरी
ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 60 से ज्यादा बच्चों की मौत
बता दें कि अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College Gorakhpur) में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद डॉ. कफील खान को इस मामले में निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में योगी सरकार ने दोबारा विभागीय जांच के आदेश दिए थे, लेकिन फिर उसे वापस ले लिया. विभागीय जांच में डॉ. कफील खान को निर्दोष पाए जाने की ख़बर सामने आई थी. उसके बाद ये माना जा रहा था कि जल्द ही कफील खान का निलंबन खत्म होगा लेकिन अब बर्खास्त किए जाने की जानकारी सामने आई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4