Kamal Khan Death: देश के मशहूर पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया। कमाल खान का 61 साल की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान न्यूज चैनल (Kamal Khan Death) एनडीटीवी में लंबे समय से जुड़े थे। उनके पत्रकारिता की शैली को काफी लोग पसंद करते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका लगा है।
रामनाथ गोयनका अवार्ड से भी हो चुके थे सम्मानित:
पिछले कई सालों से वो एनडीटीवी से जुड़े हुए थे। उनके बोलने का शायराना अंदाज़ उनको अन्य पत्रकारों से अलग बनाता था। कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था। कमाल खान ने राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी प्राप्त किया था।
एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।
— Mayawati (@Mayawati) January 14, 2022
मायावती ने जताया गहरा दुख:
कमाल खान के निधन पर मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।’
अत्यंत दुखद!
एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति।
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/vsqms7gcJb
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 14, 2022
सपा ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया:
वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, ‘अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।’
ये भी पढ़ें: कोरोना में फिर बड़ा उछाल, एक दिन में करीब 2 लाख तक पहुंचा नए केस का आंकड़ा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4