बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकी वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर कंगना अपनी राय रखती हैं. कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है तो कई बार लोग उनके समर्थन में भी नजर आते हैं. लेकिन कंगना को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है.
कंगना रनौत के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में धाकड़ की शूटिंग पूरी की और इसके बाद उन्होंने तेजस की शूटिंग भी शुरु कर दी है. एक्ट्रेस इस फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. कंगना इस फिल्म में एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी पढ़े: एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी संग ब्रेकअप पर ऋत्विक धनजानी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में कंगना के साथ डायरेक्टर सर्वेश मेवारा भी नजर आ रहे हैं. कंगना ने इस फोटो के कैप्शन में बिहाइंड द सीन लिखा है और साथ ही उन्होंने लिखा अपने नई मिशन तेजस की ओर.
उन्होंने लिखा आज से शूटिंग शुरु कर रही हूं और मेरी शानदार टीम की वजह से जोश एकदम हाई है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वहीं इस कंगना की तेजस को उरी फिल्म मेकर्स ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कंगना
कंगना रनौत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. कंगना ने कहा था कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे एक एयरफोर्स पायलट का रोल करने को मिला है. यह फिल्म वर्दी वाले उन पुरुषों और महिलाओं की कहानी को दिखाएगी जो हर रोज अपना बलिदान देते हैं.
वहीं अब अगर बात करें एक्ट्रेस के काम की तो वह जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. इसके अलावा कंगना फिल्म धाकड़ में भी दिखाई देने वाली हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4