अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम गुरुवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियों में रहा. वजह ये रही कि एक वायरल पोस्ट के जरिए ये दावा किया गया कि कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन बाद में मामला ठीक उलट निकला.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
वायरल पोस्ट के मुताबिक जो जानकारी सामने आई उसमें ये लिखा था कि मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा सीटों के लिए जो उपचुनाव होने हैं, वहां से तीन अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि असल लिस्ट में तो कंगना (Kangana Ranaut) का नाम ही नहीं है.
वायरल पोस्ट
खुशाल ठाकुर को बनाया गया है उम्मीदवार
बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में मंडी लोकसभा सीट से कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से बलदेव ठाकुर, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से नीलम सरैइक और अर्की विधानसभा क्षेत्र से रतन पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा हिमाचल प्रदेश के जुझारू, ईमानदार एवं कर्मठ प्रत्याशियों को उप-चुनाव हेतु प्रत्याशी चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। pic.twitter.com/pFKpImdWDG
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 7, 2021
कंगना को उम्मीदवार बनाए जाने की थी चर्चा
इससे पहले चर्चा थी कि कंगना रनौत को बीजेपी मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. बता दें कि कंगना रनौत मंडी जिले के भांबला गांव की रहने वाली हैं. प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा के वक्त ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही थी कि कंगना रनौत के नाम पर पूरी तरह सहमति नहीं बन पा रही.
ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बना सकती है भाजपा, चर्चा तेज
मार्च 2021 में हुआ रामस्वरूप शर्मा का निधन
बता दें कि मंडी लोकसभा सीट रामस्वरूप शर्मा के निधन से खाली हुई जबकि अर्की विधानसभा सीट से वीरभद्र सिंह विधायक थे, जिनका जुलाई 2021 में निधन हो गया. अब इन चार सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, जिसमें मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है. इन सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4