Kannur-Bengaluru Express Derail: शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बेंगलुरु जा रही एक ट्रेन पर पहाड़ी से टूटकर बड़े पत्थर गिर पड़े। इससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। लेकिन गनीमत रही इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास शुक्रवार तड़के बेंगलुरु जा रही ट्रेन (Kannur-Bengaluru Express Derail) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। यह कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस थी, जो गुरूवार को केरल के कन्नूर से रवाना हुई थी।
Around 3.50 am today, 5 coaches of Kannur-Bengaluru Express derailed b/w Toppuru-Sivadi of Bengaluru Division, due sudden falling of boulders on the train. All 2348 passengers on board are safe, no casualty/injury reported: South Western Railway (SWR)
(Photo source: SWR) pic.twitter.com/Yq9hhxIkQo
— ANI (@ANI) November 12, 2021
ट्रेन पर पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े पत्थर:
इस घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने बताया कि ‘ट्रेन पर अचानक पत्थर गिरने से यह घटना हुई। इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा कोई घायल नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन में करीब 2000 से अधिक लोग मौजूद थे। रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ।”
ट्रेन के पटरी से उतरने से मचा हड़कंप:
ट्रेन अपनी रफ़्तार से चल रही थी, लेकिन जब इस पहाड़ी के पास से गुजर रही थी तभी अचानक बड़े-बड़े पत्थर ट्रेन पर गिरने लगे। तेज आवाज़ के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई। अचानक हुई इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे 2000 से ज्यादा लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से यात्री दहशत में आ गए। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि ट्रेन का संतुलन बहुत अधिक नहीं बिगड़ पाया।
बचाव दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा:
मिली जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारीयों की टीम मौके पर पहुंची। उनके साथ एक डॉक्टर की टीम भी पहुंची। यहां टीम ने घटनास्थल का पूरा जायजा लिया। लेकिन इस हादसे में किसी के घायल ना होने की राहत भरी खबर मिल रही है। रेलवे के उच्च अधिकारी भी इस पूरी घटना की जानकारी ले रहे है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में करणी माता का दिव्य मंदिर, चूहों वाली माता के नाम से है प्रसिद्ध
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4