Kanpur Test Live: टी-20 के बाद भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान (Kanpur Test Live) पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। पहले दिन श्रेयस अय्यर ने अपने करियर के पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 83 रन बनाए। उसके अलावा शुभमन गिल ने 52 रन और जडेजा ने 50 ने रन की पारी खेली।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला:
बता दें टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। लेकिन टीम का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में जल्दी लग गया। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट 3 और विकेट गिर गए। लेकिन दूसरे छोर पर पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पहले दिन की समाप्ति तक 83 रन नाबाद बनाए। वहीं एक तरफ रविंद्र जडेजा पहले दिन की समाप्ति पर 50 रन बनाकर खेल रहे थे।
जेमिनसन ने झटके तीन विकेट:
कीवी ऑलराउंडर कायली जेमिनसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को चलता किया। पहले दिन 15 ओवर गेंदबाज़ी करने वाले जेमिनसन ने भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसमें शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और कप्तान रहाणे का विकेट शामिल था। इससे पहले भी जेमिनसन टीम इंडिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 5 विकेट झटक चुके है।
बिना विराट के टीम इंडिया:
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से ख़राब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। उनकी जगह अंजिक्य राहणे को कप्तान बनाया गया है। यह टेस्ट बिना विराट कोहली के टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
इसे भी पढ़े: रोहित-राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी से जीता भारत, पहले ही मैच में हर्षल पटेल ने किया कमाल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4