Kat Vicky Wedding Festival: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों ने बी टाउन को हैरान कर दिया. हर ओर बॉलीवुड के इस कपल की चर्चाएं थी. विक्की और कैट ने अपनी शादी को लेकर कोई भी औपचारिक एलान नहीं किया. दोनों की शादी सीक्रेट तरीके से हुई. सवाई माधोपुर में हुई इस शादी में सुरक्षा का कड़ा पेहरा रहा.
अब शादी के बाद कैट विक्की की शादी के तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. तस्वीरों को कैट और विक्की ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर रहे हैं. पहले हल्दी, मेहंदी और फिर शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया.
शादी की तस्वीरों में कैट के हुसन के चर्चे चारों ओर देखने को मिल रही है. अब कैटरीना कैफ (Kat Vicky Wedding Festival) ने प्री वेडिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कैट बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ ने सबयसाची की डिजाइनिंग फ्लोरल साड़ी पहनी है. जिसे बनाने में करीब 1800 से ज्यादा घंटे का समय लगे हैं. कैटरीना कैफ की साड़ी की खूबियों को जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
सूत्रों की मानें तो, कैटरीना कैफ की इस साड़ी Tulle Fabric से बनी है. इस साड़ी पर हाथों से बारीक फूलों की कढ़ाई की गई है. इस लुक के बारे में अनाइता ने अपने इंस्टा पर जानकारी साझा की है और बताया कि “मैं चाहती थी कि कुछ ऐसा हो जो व्हाइट वेडिंग आउटफिट की खूबसूरती को रिफ्लेक्ट कर सके, घूंघट, टेल और हाथों में गुलदस्ता, इसलिए साड़ी के साथ हमने इसे जोड़ा.” सब्यसाची की ओर से कैट के इस लुक की जानारी दी गई है.
आगे बताया गया है कि इस साड़ी को 40 कारीगरों ने बनाया है. जिन्होंने 1800 घंटों में कैट की इस साड़ी को तैयार किया है. कैटरीना का ये लुक खासतौर पर उनकी मां को ट्रिब्यूट देने के लिए दिया गया है.