कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधकर अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं. अब कैटरीना ने अपने इस नए सफर की एक झलक फोटो के जरिए दिखाई है. दरअसल शादी के बाद ससुराल में एक्ट्रेस ने पहली बार रसोई में कदम रखा. ससुराल में नई दुल्हन से कुछ मीठा बनवाया जाता है और ऐसे में कैटरीना ने भी सूजी का हलवा बनाया है.
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद कैटरीना ने एक पोस्ट शेयर कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बहुत खुशी के साथ अपनी पहली रसोई में बनाए हलवे की फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में कैटरीना ने बड़े गर्व से लिखा मैंने बनाया. चौका चढ़ाना.
कैटरीना द्वारा शेयर की गई ये फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल होना शुरु हो गई है. आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की कुछ दिन पहले ही अपने हनीमून से वापस लौटे हैं. हनीमून से वापस लौटने के बाद इस कपल ने साथ में मीडिया के कैमरों के सामने भी जमकर पोज दिए थे.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने उठाया बड़ा कदम, साथ में करने जा रहे हैं ऐसा काम
वहीं अब कैटरीना की इस फोटो से साफ है कि वो अपने ससुराल वालों को खुश करने में लगी हुई हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल बदलकर भी अपने फैंस के चेहरे पर एक प्यारी-सी स्माइल ला दी थी.
विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे. दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. इस दौरान दोनों करीबी दोस्त और परिवार वालों ने शिरकत की थी. अब शादी के बाद कपल की रिस्पेशन पार्टी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. खबरें हैं कि जल्द ही विक्की-कैटरीना रिस्पेशन पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं.
हालांकि कपल की इस पार्टी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि विक्की-कैटरीना कब रिस्पेशन पार्टी रखते हैं.
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App