Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: बॉलीवुड में जब भी किसी की शादी होती है तो धूम महीनों पहले ही शुरु हो जाती है. बी टाउन में अब तक कई जोड़ियों ने साथ शादियां रचाई हैं. लेकिन अब बी टाउन की गलियों में कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की धूम है. दोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो विक्की और कैटरीना दिसंबर के महीने में शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी में परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े चहरे शामिल होने जा रहे हैं. विक्की और कैट की शादी को लेकर हर रोज नई खबरें सामने आ रही हैं.
शादी के लिए चुना घर
कपल को लेकर अब खबर है कि दोनों ने अपने सपनों का घर भी चुन लिया है. जहां विक्की और कैटरीना शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage) के बाद रहने वाले हैं. रिपोट्स की मानें को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मुंबई के जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है. अगर कपल यहां रहते हैं तो वो अनुष्का और विराट कोहली के पड़ोसी बन जाएंगे. जिनके एक ही बिल्डिंग में दो घर हैं.
जुहू के राजमहल में लिया अपार्टमेंट
आपको बता दें कि हाल ही में खबरें सामने आई थी कि विक्की कौशल ने जुहू के सराजमहल में एक अपार्टमेंट 5 साल के लिए किराए पर लिया है. विक्की ने यह अपार्टमेंट 2021 में किराए पर लिया था. इस घर को किराए पर लेने के लिए विक्की कौशल ने 1.75 करोड़ रुपये दिए थे.
शादी को लेकर संदेह!
हालाकि विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. शादी की खबरों को लेकर एक्टर विक्की कौशल की कजन का कहना है कि शादी की खबरें झूठी हैं इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अगर दोनों शादी कर रहे होते तो जरुर इस बात की आधिकारिक जानकारी दी जाती. उन्होंने कहा की बॉलीवुड में ऐसी खबरें फैलती रहती हैं. इसमें कोई नई बात नहीं हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4