Vicky Katrina Wedding: कैट- विक्की की शादी साल 2021 की सबसे चर्चित शादी बन गई है। इस समय सभी की जुबां पर सिर्फ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Katrina Wedding) की शादी की चर्चा है। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित ऐतिहासिक फोर्ट जो अब आलीशान होटल में तब्दील हो चुका है, वहां होने जा रही है। हालांकि कैट- विक्की की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सवाई माधोपुर के बरवाड़ा में शादी की तैयारियां जोरों पर है। यहां तक इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।
कैट- विक्की की शादी में 40 पंडितों की टीम:
बता दें यह शादी पूरी तरह हिन्दू रीति-रिवाज से होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस शादी को लेकर 40 पंडितों की टीम सवाई माधोपुर पहुंचने वाली है। जो होटल के पास स्थित धर्मशाला में ठहरेगी। पुरे वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के सात फेरे लेंगे। जिस जगह ये होटल है वहां चौथ माता का विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी है। अक्सर नवविवाहित जोड़े मंदिर में माता के दर्शन को आते है।
सोजत की मेहंदी से सजेगी दुल्हन कैटरीना कैफ:
शादी में दुल्हन का सबसे सुन्दर श्रृंगार मेहंदी को माना जाता है। दुल्हन के मेहंदी लगाई जाती है। इसके लिए भी विशेष मेहंदी का ऑर्डर दिया गया है। राजस्थान के पाली स्थित सोजत की हर्बल मेहंदी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में करीब 20-30 किलो सोजत की हर्बल मेहंदी शादी के लिए पहले ही पहुंच चुकी है। बता दें ऐश्वर्या रॉय और प्रियंका चोपड़ा की शादी में भी सोजत की मेहंदी को काम में लिया गया था।
शादी में आने वाले 120 स्पेशल गेस्ट:
बता दें प्रशासन भी इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर काफी एक्टिव है। कोरोना गाइडलाइन, भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्तर की एक बैठक भी हुई है। शादी में उन्ही को परमिशन मिलेगी जो कोरोना के दोनों टीके लगा चुके होंगे। वहीं शादी में आने से पहले 24 घंटे पहले की कोरोना जांच साथ रखनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: विक्की और कैटरीना की शादी हुई कंफर्म, 7 से 10 दिसंबर तक यहां होंगे शादी के प्रोग्राम
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4