खरमास(Kharmas 2021) में सूर्य की मद्धम चाल कुछ राशि वालों की किस्मत(Horoscope) चमका सकती है तो वहीं कुछ राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि कहीं आपकी ये राशि तो नहीं है. अगर आपकी राशि मकर, वृश्चिक, मिथुन और कन्या है तो आप पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
किस राशि पर कैसा पड़ेगा असर
जबकि मेष, वृषभ, तुला, कर्क और सिंह के लिए ये काफी अच्छा रहने वाला है. इसके अलावा अन्य राशियों पर मिलाजुला असर पड़ेगा. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किस राशि के ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा.
Image Courtesy: Google.com
मेष और वृषभ राशि
मेष(Aries) और वृषभ(Taurus) राशि वालों को इस दौरान धन लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा परिवारिक जीवन भी खुशहाल होगा. कुल मिलाकर इन दो राशियों के लिए ये खरमास का महीना काफी अच्छा रहने वाला है.
कर्क और सिंह राशि
इसके अलावा कर्क(Cancer) और सिंह(Leo) राशि के लोगों को मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेगा. मतलब इस राशि के जातक जैसी मेहनत करेंगे, उन्हें वैसी सफलता मिलेगी. इन दोनों राशि के लोगों को भाग्य का पूरी तरह से साथ मिलेगा.
Image Courtesy: Google.com
तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि
तुला(Libra) और धनु राशि(Sagittarius) के लोगों को नौकरी या बिजनेस में अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद है, व्यापार के क्षेत्र में बनाई गई कोई भी रणनीति सफलता के मंजिल तक ले जाएगी. खास बात ये है कि इस राशि के जातक शत्रुओं को परास्त करने में भी सफल होंगे. कुंभ(Aquarius) और मीन राशि(Pisces) के लोगों के लिए बिजनेस में काफी तरक्की होने की संभावना है. कुल मिलाकर इन 8 राशि के जातकों के लिए ये समय काफी अनुकूल रहने वाला है. लेकिन इसके अलावा बाकी बची चार राशियां मकर, वृश्चिक, मिथुन(Gemini) और कन्या(Virgo) राशि के जातकों के लिए यह समय काफी कष्ट भरा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, इन राशियों पर रहेगा विपरीत प्रभाव
भगवान सूर्य और विष्णु की करें उपासना
मकर(Capricorn) और वृश्चिक(Scorpio) राशि के जातक जहां ज्यादा खर्च से परेशान रहेंगे, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं तो वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातक अनावश्यक वाद-विवाद या फिर मानसिक तनाव से जूझ सकते हैं. इसलिए 14 जनवरी तक सभी राशि के जातक कोई भी शुभ कार्य न करें और भगवान सूर्य के साथ-साथ भगवान विष्णु की उपासना करें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4