हंसना(Laughing) और रोना(Crying) किसी इंसान की जिंदगी का वो हिस्सा है, जो अपने आप आता है. ज्यादा खुशी की बात हो तो हंसना और दुख की बात हो तो रोना इंसान की फितरत है, लेकिन इस पर भी अगर कोई देश बैन लगा दे तो सोचिए क्या होगा. हो सकता है आपने अब तक ऐसा नहीं सुना हो लेकिन 21वीं सदी की इस दुनिया में अभी भी एक ऐसा मुल्क में ऐसा तानाशाह(Kim Jong-un) जो अपने अजीबोगरीब फैसले की वजह से चर्चा में रहता है.
किम जोंग ऊन का नया फरमान
उस मुल्क का नाम है उत्तर कोरिया(North Korea) और तानाशाह का नाम है किम जोंग ऊन(Kim Jong-un), जिसने ये फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अगले 11 दिन तक न तो वहां के लोग हंस सकते हैं और ना ही किसी के मरने पर ज्यादा चिल्ला कर रो सकते हैं. डेली मेल की ख़बर के मुताबिक वहां की पुलिस को ये सख्त निर्देश हैं कि अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करे तो उसे जेल में डाल दिया जाए.
Image Courtesy: Canva.com
पिता की पुण्यतिथि को लेकर सुनाया ऐसा फरमान
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी वजह क्या है, क्यों किम जोंग ऊन(Kim Jong-un) ने ऐसा फैसला लिया है, तो 17 दिसंबर को किम जोंग उन के पिता किम जोंग ईल की पुण्यतिथि है. किम जोंग ईल(Kim Jong-il) ने साल 1994 से 2011 तक नॉर्थ कोरिया पर शासन किया और अब वहां किम जोंग ईल के तीसरे बेटे किम जोंग ऊन(Kim Jong-un) का शासन है.
Image Courtesy: Canva.com
पुण्यतिथि पर गम में डूबा रहे देश
पुण्यतिथि(Death Anniversary) के मौके पर पूरा देश गम में डूबा रहे, कोई जश्न न मनाए, यहां तक कि किसी भी तरह की खुशी होने पर जाहिर न कर सके और किसी भी तरह का गम होने पर चिल्लाकर रो न सके. इसलिए ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: हम आप जिन जानवरों से डर जाते हैं, उसे चीन के लोग पकाकर खा जाते हैं…
बता दें कि इससे पहले किम जोंग ऊन(Kim Jong-un) ने अपने रिश्तेदार को गोली मारने समेत कई ऐसे फैसले लिए जिस पर खूब सवाल उठे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4