दिल्ली से देहरादून का सफर करने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है. आम तौर पर अभी दिल्ली से देहरादून का सफर करने में छह घंटे का समय लगता है लेकिन आने वाले समय में यह सफर मात्र ढाई घंटे का होने वाला है. इसके लिए बकायदा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे(Delhi-Dehradun Economic Corridor) का निर्माण किया जाएगा, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में रखेंगे.
8300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कॉरिडोर
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक बनाई जाने वाली इस परियोजना में 8300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. इस योजना(Delhi-Dehradun Corridor) के पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे का हो जाएगा, फिलहाल इसमें छह घंटे का समय लगता है. इस परियोजना के तहत हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे.
Image Courtesy: Google.com
एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलीवेटेड गलियारा बनाया जाएगा
इसके अलावा बड़ी बात ये है कि इसमें वन्यजीवों के लिए 12 किलोमीटर तक एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलीवेटेड गलियारा बनेगा. साथ ही देहरादून में काली मंदिर के पास 340 मीटर लंबी सुरंग वन्यजीवों पर होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद करेगी. दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे(Delhi-Dehradun Corridor) में हर 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन का इतंजाम होगा. इस गलियारे की खास बात ये होगी इससे ग्रीनफील्ड संरेखण परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी. जो दिल्ली से हरिद्वार जाने वालों के लिए यात्रा का समय कम कर देगा.
उत्तराखंड के लिए आज दिल्ली-देहरादून के नये इकोनॉमिक कॉरिडॉर की घोषणा की। 210 किमी कुल लंबाई के 6-लेन के इस परियोजना की कुल लागत 12,300 करोड़ है। अगस्त 2021 तक यह परियोजना अवार्ड हो जाएगा और 2023 तक पूर्ण होगा।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 26, 2021
फरवरी 2021 में केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने किया था ऐलान
फरवरी 2021 में इस कॉरिडोर(Delhi-Dehradun Economic Corridor) को लेकर ऐलान करते हुए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि 210 किलोमीटर लंबा ये कॉरिडोर सिक्स लेन होगा. जिसकी कुल लागत 12 हजार 300 करोड़ रुपये आएगी. साल 2023 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: …जब नेशनल हाईवे पर उतरा वायुसेना का विमान C-130J, इमरजेंसी लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन
बसेरा, मानकपुर, खातापेरी, रुड़की, और मेहबरकलां से होकर गुजरने वाले इस मार्ग में हरिद्वार के लिए नई कनेक्टिविटी होगी. मतलब दो साल बाद दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे में हो सकेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4