लिटिल रण ऑफ कच्छ के रण सरोवर में बदलने के बाद यहां की कई चीजों में सुधार देखने को मिल सकता है. रण सरोवर प्रोजेक्ट की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए जयसुख भाई पटेल कहते हैं कि इससे गुजरात के 7 जिलों और 10 तालुका के अंदर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों को पीने का पानी मिलेगा.
इसके अलावा जयसुख भाई पटेल ने बताया कि यहां वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आने से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. गुजरात के किसी भी इलाके में इस जगह से पानी पहुंचाया जा सकेगा. वहीं यहां नर्मदा नदी से भी ज्यादा पानी स्टोर किया जा सकेगा. अगरिया मजदूरों की आय में बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़ें: little Rann of Kutch के Rann sarovar में तब्दील होने में क्या आ रही है बाधाएं ?
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4