माउंट एवरेस्ट की चोटियों पर चढ़ना कभी हर किसी की सपना हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है, कई लोग अब तक माउंट एवरेस्ट चोटियों को फतह कर चुके हैं, लोगों का मतलब पर्वतारोहियों से है. अब उस माउंट एवरेस्ट की एक शानदार तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है, और तस्वीर तेजी से वायरल भी रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां तक नजर जाती है, बर्फ ही बर्फ दिखाई देता है. बर्फ से ढंकी माउंट एवरेस्ट की चोटियों का नजारा वाकई अद्भुत है, जिसे देखकर लोग भी कह रहे हैं कि वाह क्या नजारा है. वीडियो में आप कुछ लोगों को भी देख सकते हैं जो चोटियों पर बैठे हैं. कहा जा रहा है कि ये माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी की तस्वीर है.
A view from the top of the Earth… Mt. Everest. pic.twitter.com/mXxbV5SPY4
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) September 30, 2021
माउंट एवरेस्ट की बढ़ गई ऊंचाई
जहां तक माउंट एवरेस्ट की बात है तो बीते साल इसकी ऊंचाई बढ़ने की ख़बर भी सामने आई थी. जब चीन की ओर से इसकी ऊंचाई मापी गई तो .86 मीटर का अंतर सामने आया. यानि अब एवरेस्ट की ऊंचाई 8846 मीटर नहीं बल्कि 8846.86 मीटर हो गई है. जो अपने आप में अलग बात है. इसके पीछे भी कई वजहें हैं कि आखिर दोबारा ऊंचाई मापने की जरूरत क्यों पड़ी.
Image Courtesy: Google.com
इस वजह से दोबारा मापा गया माउंट एवरेस्ट
एक वजह ये भी रही कि कुछ साल पहले जब नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया तो उस वक्त कहा गया कि एवरेस्ट की ऊंचाई में कुछ परिवर्तन आया होगा. इसके अलावा चोटियों की ऊंचाई और बर्फ से ढंकी चोटियों की ऊंचाई भी एक अलग वजह रही.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड हिमस्खलन हादसा: लापता हुए भारतीय नौसेना के जवानों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी, 4 जवानों के शव बरामद
Image Courtesy: Google.com
जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया नाम
खैर इसके अलावा जानने की बात ये है कि माउंट एवरेस्ट नेपाल और तिब्बत के बीच स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखला की एक उच्ची चोटी है, जिसे आपने बचपन में भी पढ़ा होगा. इसका नाम पूर्व महासर्वेक्षक जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया था. इसको तिब्बत में चोमोलुंग्मा और नेपाल में सागरमाथा भी कहते हैं. अब तक कई लोग एवरेस्ट फतह कर चुके हैं, जिनमें कई पर्वतारोहियों का नाम शामिल है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4