पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) चर्चा में है. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रही हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी अटकले हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा.
हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ को पंजाब नहीं बनने देंगे. मतलब उनका इशारा पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह को लेकर था. पंजाब कांग्रेस में इन दिनों कलह जारी है, कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद से लगातार पंजाब कांग्रेस में हलचल मची हुई है.
कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर सवाल
उधर छत्तीसगढ़ के करीब 20 कांग्रेस विधायक दिल्ली में हैं, ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं, वहीं कई और विधायक भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं. कुल मिलाकर विधायकों का दिल्ली जाना सियासी सवाल खड़े कर रहा है, लेकिन भूपेश बघेल इसे भी आसान बात बता रहे हैं, हालांकि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कौन किसके लिए खड़ा है और किसके साथ डोल रहा है ये राहुल गांधी तय करेंगे। कांग्रेसी विधायक बार-बार पर्यटन का बहाना बनाकर दिल्ली जा रहे हैं। अगर पर्यटन के लिए जाना है तो, सभी विधायक जाएं – डॉ. @drramansingh जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा pic.twitter.com/08aTCkxQuX
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 2, 2021
रमन सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना
रमन सिंह ने कहा कि कौन किसके लिए खड़ा है और किसके साथ डोल रहा है ये राहुल गांधी तय करेंगे. कांग्रेस के विधायक बार-बार पर्यटन का बहाना बनाकर दिल्ली जा रहे हैं, अगर पर्यटन के लिए दिल्ली जाना है तो फिर सभी विधायक जाएं. इसके अलावा रमन सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस में कोई नेतृत्व नहीं है, 19 सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ दिए हैं, उनका कहना है कि कांग्रेस में नतो कोई निर्णय लेने वाला नेता और ना ही अध्यक्ष.
कांग्रेस के कई नेता उठा चुके हैं सवाल
बता दें कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की ओर से CWC बैठक बुलाए जाने की मांग और नेतृत्व पर सवाल उठा जाने के बाद से बीजेपी भी कांग्रेस को लगातार कटघरे में खड़ी कर रही है. उधर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीटर के बायो से कांग्रेस हटाकर ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस छोड़ रहा हूं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में नए नेतृत्व की बात भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कलह: अब प्रदेश अध्यक्ष पद के पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा
नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज
इन सबके बीच कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) में भी नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है. कहा ये भी जा रहा है कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने की बात हुई थी और अब ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे के दौरान क्या होता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4