सालों से जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (facebook) का आप इस्तेमाल करते आ रहे हैं अब उसका नाम बदल दिया गया है. फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दी. ऐसे में कई लोगों के जहन में ये सवाल है कि आखिरकार फेसबुक का नाम क्यों बदला गया तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है.
सोशल मीडिया के तौर पर ना पहचानी जाए कंपनी
दरअसल इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग नहीं चाहते हैं कि उनकी कंपनी फेसबुक को एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर पहचाना जाए इसलिए वो कंपनी को सोशल मीडिया से आगे बढ़ाकर एक मेटावर्स वर्ल्ड की तरफ ले जाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरु कर दी है.
कंपनी को सोशल मीडिया से मेटावर्स वर्ल्ड की तरफ ले जाने के लिए 10 हजार लोगों को हायर भी किया जाएगा. मेटावर्स को आप वर्चुअल रिएलटी के तौर पर भी समझ सकते हैं. ये एक ऐसी दुनिया जहां आप लोगों से वर्चुअली मिल सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी कर रही निवेश
फेसबुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी मेटावर्स की दुनिया में निवेश कर रही हैं. आपको बता दें कि जकरबर्ग काफी पहले से मेटावर्स और ऑगमेंटेड रिएलटी पर इंवेस्ट कर रहे हैं. कंपनी सिर्फ इतना ही चाहती है कि सोशल मीडिया से आगे भी कंपनी की पहचान हो.
ये भी पढ़ें: आर्यन की जमानत के बाद बोले नवाब मलिक- पिक्चर अभी बाकी है…अब दाढ़ीवाले शख्स का भी बताया नाम
ऐसे में यूजर्स के लिए ये अच्छी खबर है कि नाम बदलने से उनपर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4