स्मार्ट कंडोम(Smart Condom) की बात सुनकर आंखें खुली की खुली रह गई हो तो जरा धीर धरो, धैर्यवान बनो और विस्तार से जानो कि ये बला क्या है. कंडोम का विज्ञापन और कंडोम(Condom) के बारे में जानकारियां तो खूब सुनी होंगी लेकिन क्या स्मार्ट कंडोम के बारे में सुना है, अगर नहीं तो आसान भाषा में ये समझो कि जैसे स्मार्टफोन(Smartphone) और स्मार्ट वॉच(Smart Watch) है, उसी तरह ये स्मार्ट कंडोम है. बस अंतर ये है कि स्मार्टफोन की तरह इसे न तो पैकेट में लेकर घुमना है और ना ही स्मार्ट वॉच की तरह कलाई पर पहनना, बाकी आप समझदार हो.
परिवार नियोजन से नहीं है कोई नाता
दरअसल परिवार नियोजन(Family Planing) के लिए कंडोम की जरूरत ऐसी महसूस हुई कि दुनिया की कई कंपनियां कंडोम बनाने लगीं और बिक्री भी खूब हो रही है. अब सोचिए कि फिर स्मार्ट कंडोम की क्या जरूरत पड़ गई, तो इसका जवाब ये है कि इसका परिवार नियोजन से कोई नाता नहीं है, बल्कि ये तो परफॉर्मेंस(Performance) चेक करने वाले ‘ज्ञानी बाबा’ हैं.
Image Courtesy: Google.com
कंडोम का ज्ञान से क्या लेना-देना
अब भला कंडोम(Condom) का ज्ञान से क्या लेना-देना तो वह ऐसे कि कितनी बार सेक्स किया, कितनी देर किया, कितनी कैलोरी बर्न हुई और बाकियों के मुकाबले परफॉर्मेंस कैसा रहा ये पूरी जानकारी आपको स्मार्ट कंडोम(Smart Condom) मिनट में दे देगा. मतलब इतनी जानकारी जितनी आपको भी नहीं पता होगी. अब सोच रहे होंगे कि सब तो ठीक है सबकुछ रिकॉर्ड कर लेगा लेकिन ये कैसे बताएगा कि बाकियों के मुकाबले परफॉर्मेंस कैसा रहा तो उसके लिए इसके पास जो डेटा होगा, उससे तुलना कर आपको ये जानकारी देगा.
साधारण कंडोम की तरह नहीं है स्मार्ट कंडोम
अब सबकुछ ठीक है, आप समझ गए कि ये है क्या और इसका काम क्या है. फिर आपके कुराफाती दिमाग में सवाल ये उठ रहा होगा कि खरीदें कहां से और इस्तेमाल कैसे करें तो ये भी जान लीजिए. ये एक तरह से रिंग(Ring) की तरह है, जिसे कंडोम के ऊपर आपको पहनना होगा. मतलब अगर आप सिर्फ स्मार्ट कंडोम की बदौलत ये सोच रहे हैं कि परिवार नियोजन हो जाएगा तो ये गलत है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: आखिर शादी की पहली ही रात ऐसा क्या हुआ कि कमरे में घुसते ही सुहागरात की सेज देख दुल्हन हो गई बेहद परेशान
ब्रिटेन की कंपनी ने किया है अविष्कार
ब्रिटेन की एक कंडोम कंपनी(British Condom Company) ने इसका अविष्कार किया है. जिसका नाम रखा है i.con smart condom. कंपनी की वेबसाइट पर जाएंगे तो पता चलेगा कि इसकी कीमत 59 पाउंड है, भारत के हिसाब से साढ़े चार हजार से ज्यादा इसकी कीमत होगी. कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में पूरी जानकारी दी है कि इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4