World First Text Message: मोबाइल(Mobile) का अविष्कार किसने किया, मोबाइल फोन के बजने पर हम हैल्लो(Hello) क्यों बोलते हैं, पहली बार किसने मोबाइल पर बात की. ऐसे कई सवाल आपने बीते कुछ सालों में खूब सुने होंगे, अब एक नया सवाल दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज(World First Text Message) को लेकर चल रहा है. जिसके बारे में शायद आप कई बातें नहीं भी जानते होंगे, इस मैसेज की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसकी नीलामी करोड़ों रुपये में होने वाली है.
करोड़ों में होगी पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी
आज जब हर कोई व्हाट्सएप(WhatsApp) और मैसेंजर पर मैसेज करता है या फिर वीडियो कॉल(Video Call) की सुविधा का लाभ उठाता है तो टेक्स्ट मैसेज(Text Message) की बात बीते जमाने की लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है अभी भी जहां नेटवर्क की दिक्कत है वहां लोग टेक्स्ट मैसेज को काफी प्राथमिकता देते हैं. अभी भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज किसने, किसे और क्या लिखकर भेजा था.
FOR SALE: World’s first text message 💬, 1992 #NFT
Used once, over 14 characters, festive theme 🎄
To be auctioned 21/12 with proceeds going to @UNHCRUK 👇
— Vodafone UK (@VodafoneUK) December 14, 2021
पहले मैसेज में थे 14 लेटर
अगर नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन(Vodafone) दुनिया के पहले मैसेज की नीलामी करने वाली कंपनी बनने वाली है. कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह वोडाफोन का पहला एनएफटी(NFT) है, इस मैसेज में 14 अक्षर हैं. अब 21 दिसंबर 2021 को इसे बेचकर कंपनी करीब दो करोड़ रुपये कमा सकती है. उन पैसों को कंपनी यूएन रिफ्यूजी एजेंसी को देगी.
Image Courtesy: Google.com
आखिर मैसेज में क्या लिखा जो करोड़ों में हो गई कीमत
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मैसेज में ऐसा क्या लिखा था कि उसकी कीमत करोड़ों रुपये हो गई है. तो बात आज से 30 साल पहले की है. 3 दिसंबर 1982 को नील पापवोर्थ ने कंप्यूटर से वोडाफोन नेटवर्क के जरिए अपने साथी रिचर्ड जारविस्त्र को मैसेज किया था.
ये भी पढ़ें: इनके तो पासवर्ड में भी प्यार भरा है, 123 से ILoveYou तक ये हैं भारतीयों के मोस्ट कॉमन पासवर्ड!
रिचर्ड जारविस्त्र उस वक्त कंपनी के डायरेक्टर थे. ऑर्बिटल 901 हैंडसेट पर भेजे गए इस पहले एसमएस में लिखा था मैरी क्रिसमस(Marry Christmas) यानि क्रिसमस की शुभकामनाएं. इसमें कुल 14 लेटर का इस्तेमाल किया गया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4