Bollywood Ganesh Chaturthi: हिंदू धर्म में गणेश पूजा का विशेष महत्व है. आज गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजा की जाती है. हिंदू पंचाग के अनुसार भादरवा सूद 4 के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. साथ ही आज, शुक्रवार को गणपति की स्थापना की जाएगी. भक्त गणपति बापा की पूजा करने के लिए गणेश जी की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. बता दें कि भगवान गणपति का यह पर्व लगातार 10 दिनों तक चलेगा.
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देशभर में लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड में गणेशोत्सव को लेकर खासा क्रेज है. हर साल गणेशोत्सव पर बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को शुभकामनाएं भेजीं. तो आइए देखते हैं किस तरह से सेलेब्स के घर पर सेलिब्रेशन चल रहा है.
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने सभी को गणेशोत्सव (गणपति 2021) की शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने चार तस्वीरों का कोलाज बनाकर एक फोटो शेयर की है.
T 4024 – गणेश चतुर्थी की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🚩🚩🚩 pic.twitter.com/LORz9erNcj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 9, 2021
अजय देवगन ने शेयर की तस्वीर
वहीं अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी का आशीर्वाद लेते हुए अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, “भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं. शांति, समृद्धि, सुख और स्वास्थ्य. आइए, हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए आज ही प्रार्थना में शामिल हों.
IMAGE CREDIT- AJAYDEVGN OFFICIAL INSTAGRAM ACCOUNT
अनिल कपूर ने भी दी शुभकामनाएं
इसके अलावा अभिनेता अनिल कपूर ने भी गणेशजी का एक मंत्र लिखा और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर की है.
Vakratunda Mahakaya Surya Koti Samaprabha! Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvadaa! Happy Ganesh Chaturthi! pic.twitter.com/E0Js9DfNCB
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 10, 2021
ये भी पढ़े: अब बड़े पर्दे पर दिखेगी ‘दादागिरी’, ‘दादा’ पर बनेगी बायोपिक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4