Apple ने मंगलवार को आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) को लॉन्च कर दिया है. भारतीय ग्राहक 24 सिंतबर से नए आईफोन (iPhone) का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी के नए सीरीज में आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल है, वहीं टेक दिग्गज कंपनी ने दो नए आईपैड्स और एप्पल वॉच सीरीज 7 को भी लॉन्च किया. आईपैड 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं. आईफोन 13 सीरीज के आने के बाद अब लोग थोड़ा परेशान है, क्योंकि कंपनी का आईफोन 12 श्रृंखला भी बेहद शानदार है. ऐसे में आईफोन 12 (iPhone 12) और आईफोन 13 (iPhone 13) के बारे में जानते हैं ताकि अपने जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन का चयन किया जा सके.
कीमत
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए और 69,900 रुपए है. वही आईफोन 13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए और प्रो मैक्स की प्राइस 1,29,900 रुपए है. वहीं 13 प्रो और मैक्स दोनों में 1 टीबी स्टोरेज का ऑप्शन भी है. जिसकी कीमत 1,69,900 रुपए और 1,79,900 रुपए है. वहीं आईफोन 12 की बात करें तो 65,900 रुपए से शुरू होता है. इस सीरीज का 128जीबी 70,900 रूपए और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 80900 रूपए में खरीदा जा सकता है.
डिजाइन और डिस्प्ले
आईफोन 13 एक फ्लैट एजेड डिजाइन को स्पोर्ट करता है, जो आईफोन 12 के समान है। नए फोन में छोटा नॉच पैक है। यह 12 सीरीज की तुलना में करीब 20 प्रतिशत छोटा है। आईफोन 13 और आईफोन 12 में बहुत अधित अंतर नहीं है. यहां तक की स्क्रीन का आकार समान है। आईफोन 13 प्रो में 120Hz जबकि 13 के बाकी मॉडल में 60Hz स्क्रीन मिलती है। आईफोन 13 और 12 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हैं.
यह भी पढ़ेंः आपके आधार से किसी और ने तो नहीं खरीद ली सिम कार्ड? ऐसे कर सकते हैं पता
कैमरा
आईफोन 13 सेंसर शिफ्ट ओआईएस फीचर के साथ नए डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इसमें 12 मेगापिक्सल वाइट कैमरा है। जो आईफोन 12 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक बेहतर है. वहीं आईफोन 13 में सिनेमैटिक मोड मिलता है, जो डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्ड कर सकता है. नए आईफोन के सभी कैमरों पर 4k 60fps तक सपोर्ट करते हैं. वहीं आईफोन 13 में कुछ हाईलाइट कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं.
परफोर्मेंस
Apple का दावा है कि A15 बायोनिक चिपसेट आईफोन 13 को अबतक का सबसे तेज फोन बनाता है. वहीं आईफोन 12 में A14 बायोनिक चिप आता है. साथ ही नए आईफोन में कंपनी ने बैटरी लाइफ में सुधार किया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4