लखीमपुर खीरी हिंसा केस (Lakhimpur Kheri Case) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि पूरी व्यवस्था हाथ जोड़े आपकी प्रतीक्षा कर रही है, मोनू भैय्या कल जुलूल-जुलूल पेश हो जाना. बता दें कि घटना के पांच दिन बाद आज आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए हैं.
कुमार विश्वास ने आशीष मिश्रा पर तंज कसते हुए अपने पुराने दिनो को भी याद किया है. कुमार विश्वास ने लिखा कि 2013 के दिल्ली चुनावों और 2014 के आम चुनावों में मुझ पर देश भर के न्यायालयों में अनेकों मुकदमें दर्ज हुए. उनमें न्यायमूर्ति जी ने मेरे निजी वकील को कहा कि अभियुक्त कुमार विश्वास को हाजिर करो.
संभवतः गोपनीय प्रवास पर आरोपमुक्ति के जुगाड़-चिंतन में व्यस्त मोनू भैया से निवेदन है कि लोकतंत्र के क़ालीन पर पधारें।पूरी व्यवस्था हाथ जोड़े आपकी प्रतीक्षा कर रही है।कल जलूल-जलूल पेश हो जाना प्लीऽऽज़ 😢🇮🇳🙏
“लहर की प्यास पर पहरे बिठाए जाते हैं,
समंदरों की तलाशी कोई नहीं लेता…!” pic.twitter.com/ZeTYYHmMrH— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 8, 2021
अपने पुराने दिनों को किया याद
कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए गए, मुझे महत्वपूर्ण कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. हर बार पैसों से वकील की, यात्राएं की. न्यायमूर्ति जी ने मुझे ऐसे महान अपराधों के लिए मुजरिमों के कठघरे में घंटो खड़ा रखा. बता दें क कुमार विश्वास ने चुनाव आयोग के नियमानुसार रात दस बजे के बाद साढ़े दस बज तक भाषण जारी रखा था, जिसके आरोप में मामले दर्ज हुए थे.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा केस: यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा
लोकतंत्र के कालीन पर पधारें मोनू भैया
इस ट्वीट के साथ कुमार विश्वास ने ये भी लिखा है कि संभवतः गोपनीय प्रवास पर आरोपमुक्ति के जुगाड़-चिंतन में व्यस्त मोनू भैया से निवेदन है कि लोकतंत्र के क़ालीन पर पधारें.
अपनी व्यक्ति व थोबड़ा-पूजक आदतों का ठीकरा व्यवस्था के सर पर फोड़ना बंद करिए।सबको पता है कि आने वाले वर्षों में आशीष मिश्र बड़ा नेता बनेगा और आर्यन खान बड़ा अभिनेता।क्यूँकि इन्हें वोट देकर और इनके टिकट ख़रीदकर इन्हें बडा बनाएँगे तो आप और हम ही।पहले भी बनाए हैं कई बाबा कई सुल्तान👎🏿
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 8, 2021
आशीष और आर्यन पर कसा था तंज
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास ने आशीष मिश्रा पर तंज कसा हो बल्कि इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि सबको पता है कि आने वाले दिनों में आशीष मिश्रा बड़ा नेता बनेगा और आर्यन खान (Aryan Khan) बड़ा अभिनेता, क्योंकि इन्हें वोट देकर और इनके टिकट खरीदकर हम और आप ही इन्हें बड़ा बनाएंगे. बता दें कि आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मुख्य आरोपी हैं तो वहीं आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने क्रूज पार्टी में पकड़ा था, जिसके बाद शुक्रवार को आर्यन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4