लाइन ऑफ एक्चुअल (LAC) कंट्रोल पर चीन ने भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है, इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है. पीटीआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
जानकारी के मुताबिक पूर्वी लद्दाख (Ladakh Row) में सीमा पर चीन एक बार फिर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्वी लद्दाख में सीमा के करीब चीन सैनिकों के साथ-साथ युद्ध सामाग्री भी बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन की इस हिमाकत का जवाब देने के लिए भारत को भी बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ानी होगी.
China continues to deploy large number of troops and armaments in border areas: MEA on eastern Ladakh border row
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2021
बॉर्डर पर चीनी हिमाकत
हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने ये भी उम्मीद व्यक्त की है कि चीन द्विपक्षीय समझौता का पालन करते हुए इस मसले को हल करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों को तनावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है, जहां अफस्पा लागू है. अफस्पा का मतलब है सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम. दरअसल सीमावर्ती क्षेत्रों में चीनी सेना की हिमाकत देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए सुरक्षाबल भी पूरी तरह मुस्तैद हैं.
बॉर्डर पर विवाद बढ़ा रहा चीन
बता दें कि इससे पहले गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें चीन को भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान हुआ था वहीं कई भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. अब एक बार चीन सीमा पर विवाद बढ़ाने की कोशिश में जुटा है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: उत्तराखंड में हुई थी चीनी सैनिकों की घुसपैठ, पुल तोड़कर भागे
उत्तराखंड के बॉर्डर इलाके में घुसपैठ की कोशिश
अभी हाल ही में ये ख़बर भी सामने आई थी कि उत्तराखंड के बॉर्डर इलाके में चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 100 के करीब चीनी सैनिकों ने पिछले महीने की 30 तारीख को बाराहोती इलाके में घुसपैठ कर उपद्रव मचाया. करीब तीन घंटे तक वो यहां रूके. लेकिन भारतीय गश्ती दल के पहुंचने से पहले ही चीनी सैनिक वहां से भाग खड़े हुए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4