Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार्जशीट में मुख्य आरोपी बताया है। यूपी के लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा एसआईटी के मुताबिक उस समय (Lakhimpur Kheri Case) आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।
झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते।
वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं।
लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं…1/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
आशीष मिश्रा का एक रिश्तेदार भी था इसमें शामिल:
उत्तर प्रदेश SIT की 5000 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत छिपाने के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि आरोपी आशीष की थार जीप के पीछे एक गाड़ी वीरेंद्र शुक्ला की थी। एसआईटी ने अपनी जांच में लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के असलहों से फायरिंग की पुष्टि की है।
प्रियंका गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना:
SIT चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने लिखा कि ”झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते। वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं। लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं। लेकिन पीएम मोदी जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं।
तिकुनिया में हिंसा 8 लोगों की हुई थी मौत:
बता दें करीब तीन महीने पहले हुए इस दिलदहला देने वाली घटना की जांच SIT को सौंपी गई थी। 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर लगाया गया था। अब उत्तर प्रदेश SIT की 5000 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई कड़ी फटकार
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4