Lakhimpur Kheri incident: लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Lakhimpur Kheri incident) को कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान कुछ शर्ते भी रहेगी। आरोपी अपने साथ अपना वकील रख सकता है। जाने आने के समय मेडिकल कराया जाएगा। अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और अधिक पूछताछ कर सकेगी। आशीष मिश्रा को 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा:
बता दें लखीमपुर घटना के बाद से आशीष मिश्रा अपने लगे आरोपों से इनकार कर रहे है। बावजूद इसके पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से बताया गया कि आशीष मिश्रा से अभी सिर्फ 12 घंटे की पूछताछ हो पाई, जिसमें आशीष मिश्रा ने जवाब नहीं दिए।
इसको देखते हुए पुलिस ने 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने आशीष मिश्रा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। बता दें आशीष मिश्रा के मामले पर CJM कोर्ट में दोपहर से सुनवाई शुरू हुई थी। कोर्ट में आशीष मिश्रा के वकील भी मौजूद रहे। SIT ने लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी।
प्रियंका गांधी ने रखा मौन व्रत:
लखीमपुर हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को तीन घंटे का मौन व्रत किया। प्रियंका सुबह ही लखनऊ हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर पहुंच कर मौन व्रत रखा। लखीमपुर हिंसा के बाद से कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: महाराष्ट्र में बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानें और बसें बंद
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4