लखीमपुर खीरी हिंसा केस (Lakhimpur Kheri Violence Case) में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब पुलिस हरकत में दिख रही है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ के आधार पर कई जानकारियां सामने आईं हैं.
लखनऊ रेंज की आईजी ने बताया कि दो आरोपियों से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आईं. हम इस मामले के मुख्य आरोपी को समन भेज रहे हैं. एफआईआर में जिन आरोपियों के नाम हैं, हम पूछताछ के लिए उन्हें समन भेज रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गईं हैं.
Incidents of firing or any firearm injuries have not been confirmed. Therefore, we will have to proceed with other evidence that have been given to us: Lucknow Range IG Lakshimi Singh on Lakhimpur Kheri violence investigation pic.twitter.com/ZmlcRcc762
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2021
इस मामले (Lakhimpur Kheri Violence Case) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर आईजी ने कहा कि मुख्य आरोपी को समन भेज रहे हैं, बयान दर्ज करेंगे और फिर उसके आधार पर सबूत इकट्ठे करेंगे. बता दें कि घटना के बाद से लगातार आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में पुलिस
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी. अदालत ने कहा कि इस मामले में कौन आरोपी है और किसे गिरफ्तार किया गया, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी 8 अक्टूबर तक कोर्ट में पेश करेंगे. मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगे कई सवालों के जवाब, कल फिर होगी सुनवाई
3 अक्टूबर को हुई थी हिंसा
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Case) में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस मामले को लेकर सियासत भी लगातार जारी है, वहीं लोग यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बाँटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा।
तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत।#लखीमपुर_खीरी pic.twitter.com/TklEi7e5Ok
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तो वहीं विपक्षी पार्टियों के कई नेता अब तक पीड़ित परिजनों से मिल चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पूरे काफिले के साथ पीड़ित परिजनों से मिलने जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस घटना के बाद लगातार न्याय की मांग उठ रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4